अन्तर्राष्ट्रीय
‘स्पेन से कैटालोनिया की आजादी महज चंद दिनों की बात’
बार्सिलोना, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)| स्पेन के स्वायत्त क्षेत्र कैटालोनिया के नेता कार्ल्स पुइगडेमोंट ने कहा कि अगले कैटालोनिया द्वारा स्पेन से स्वतंत्र होने की घोषणा चंद दिनों की बात है। रविवार को यहां हुए जनमत संग्रह के बाद अपने पहले साक्षात्कार में उन्होंने बीबीसी से कहा, उनकी सरकार ‘इस सप्ताहंत या अगले सप्ताह की शुरुआत में कार्रवाई कर सकती है।’
पूरे कैटालोनिया में हजारों लोग जनमत संग्रह मतदान के दौरान स्पेन के पुलिसकर्मियों द्वारा की गई ‘हिसा’ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस हिंसा में 33 पुलिसकर्मी समेत 900 लोग घायल हुए थे।
बीबीसी को दिए साक्षात्कार में पुइगडेमोंट ने कहा कि अगर स्पेनिश सरकार हस्तक्षेप करने की और कैटालोनिया सरकार पर नियंत्रण स्थापित करने की कोशिश करेगी, तो यह एक ‘ऐसी गलती होगी जो सब कुछ बदल देगी।’
उन्होंने कहा कि फिलहाल उनके प्रशासन और मेड्रिड सरकार के बीच कोई संपर्क नहीं है।
उन्होंने यूरोपीय आयोग द्वारा सोमवार को दिए बयान पर असहमति जताई। यूरोपीय आयोग ने कहा था कि कैटालोनिया का मामला स्पेन का आंतरिक मामला है।
स्पेन के नरेश ने टीवी पर देश को संबोधित करते हुए कहा कि जिन कैटालोन नेताओं ने जनमत संग्रह का आयोजन किया था, ‘उन्होंने राज्य की सत्ता का अनादर किया है।’
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, उन लोगों ने कानून के रात के लोकतांत्रिक मूल्यों को तोड़ा है। आज केटालान समाज विभाजित हो गया है। इस जनमत संग्रह से धनी उत्तर-पूर्वी क्षेत्र और पूरे स्पेन में अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ सकता है।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि स्पेन इस मुश्किल समय से बाहर निकल जाएगा।
स्पेनिश सरकार ने जनमत संग्रह को अवैध करार दिया है।
अन्तर्राष्ट्रीय
पाकिस्तान में बड़ा हादसा, गिलगित-बाल्टिस्तान में पैसेंजर कोच के नदी में गिरने से 16 की मौत
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तरी गिलगित-बाल्टिस्तान में बड़ा हादसा हुआ है। यहां बारातियों से भरे एक पैसेंजर कोच के नदी में गिरने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मंगलवार (13 नवंबर) को डायमर जिले के थालिची इलाके में 26 लोगों को ले जा रही एक पैसेंजर कोच नदी में गिर गया।
पुलिस के अनुसार, स्थानीय लोग और बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने दो लोगों की जान बचाने में कामयाबी हासिल की। प्रवक्ता ने बताया, “बचाव दल ने 16 शवों और दो घायलों को बाहर निकाल लिया है।” इसके अलावा अभी भी आठ लोग लापता हैं।
अधिकारी ने बताया कि इस कोच के जरिए शादी के मेहमानों जीबी क्षेत्र के अस्तोर इलाके से देश के पूर्वी चकवाल जिले जा रही थी, जब यह हादसा हुआ। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया और पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई। साथ ही अधिकारियों को लापता लोगों की खोज के लिए पूरी कोशिश करने का निर्देश दिया।
-
फैशन22 hours ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट1 day ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल19 hours ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
मनोरंजन2 days ago
इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 के विनर बने स्टीव, जानिए कितना मिला कैश प्राइज
-
ऑटोमोबाइल2 days ago
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
-
नेशनल2 days ago
भोपाल की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में बवाल, मंदिर जाने से हॉस्टल वार्डन ने रोका
-
वीडियो1 day ago
VIDEO: बीजेपी नेता ने कार्यकर्ता को मारी लात, वीडियो हुआ वायरल
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र के भाजपा संसाद धनंजय महाडिक ने दिया महिलाओं पर गलत बयान, बुरी तरह फंसे नेता