IANS News
हम सब आमिर खान के ऋणी हैं : साकेत चौधरी
नई दिल्ली, 19 मार्च (आईएएनएस)| साकेत चौधरी निर्देशित फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ चीन में रिलीज होने वाली है जहां ‘दंगल’ के बाद सुपरस्टार आमिर खान के प्रशंसकों की संख्या कई गुना बढ़ गई है। चौधरी का मानना है कि हर किसी को आमिर खान का ऋणी होना चाहिए जिनकी पहल और सोच ने हिन्दी सिनेमा को एक नया दर्शक वर्ग दिया है।
आमिर खान की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और सलमान खान अभिनीत ‘बजरंगी भाईजान’ के बाद ‘हिंदी मीडियम’ इस साल चीन में रिलीज होने वाली तीसरी भारतीय फिल्म है। इरफान खान अभिनीत फिल्म चीन में चार अप्रैल को रिलीज होगी।
चीन में आमिर की फिल्म से बेहतर प्रदर्शन करने की संभावना पर उन्होंने आईएएनएस से ईमेल इंटरव्यू में कहा, मुझे लगता है हम सबको आमिर खान का ऋणी होना चाहिए जिन्होंने हिन्दी सिनेमा को नए और ज्यादा बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंचाने के बारे में सोचा और इस दिशा में पहल की। ‘दंगल’ के बिना चीनी दर्शक शायद यहां अब आ रहे हिन्दी सिनेमा से जुड़ नहीं पाते जो मनोरंजन के साथ-साथ ठोस सामाजिक संदेश देता है।
उन्होंने कहा कि आमिर की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार की कामयाबी से पता चला कि कम बजट वाली हिंदी फिल्मों के लिए भी चीन में अवसर है। हमें उम्मीद है कि हिंदी मीडियम भी अच्छा प्रदर्शन करेगी। हम इस प्रक्रिया का हिस्सा है, प्रतिस्पर्धी नहीं।
‘हिंदी मीडियम’ एक हास्य फिल्म है जिसमें दिल्ली का एक अमीर जोड़ा अपनी बेटी को बेहतरीन शिक्षा देने के लिए अपनी जीवनशैली बदल देता है जिससे उनकी बेटी को कुलीन वर्ग स्वीकार कर सके। इस फिल्म ने भारतीय शिक्षा व्यवस्था को चर्चा में ला दिया था।
चौधरी ने कहा कि यह (चीन में फिल्म को रिलीज करना) बाजार के विस्तार को लेकर नहीं बल्कि नए दर्शक वर्ग तक पहुंच बनाने और उनसे जुड़ने को लेकर है।
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के लोगों में शिक्षा को सामाजिक हैसियत मानने की मानसिकता है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के लोगों में वैश्विक अर्थव्यवस्था का हिस्सा बनने के लिए इंग्लिश सीखने की इच्छा प्रबल है।
पिछले साल भारत में रिलीज हुई ‘हिंदी मीडियम’ यहां व्यावसायिक रूप से सफल फिल्म थी।
उनके साथ ‘फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी’ और ‘अशोका’ में काम कर चुके सुपरस्टार शाहरुख खान भी उन हस्तियों में हैं जो ‘हिंदी मीडियम’ में उनके निर्देशन की तारीफ कर चुके हैं।
साकेत ने कहा कि हिंदी मीडियम देखने के बाद शाहरुख ने उन्हें फोन किया और कहा कि फिल्म उन्हें बहुत अच्छी लगी है। साकेत ने कहा कि उनकी इच्छा शाहरुख को निर्देशित करने की है। उम्मीद है कि अच्छी पटकथा जल्द उनके पास होगी जिसे लेकर वह शाहरुख से बात करेंगे।
चौधरी फिलहाल फिल्म निर्माता साजिद नाडियावाला की एक फिल्म में व्यस्त हैं।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
फैशन2 days ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट3 days ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल2 days ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
पंजाब12 hours ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद1 day ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल1 day ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात