मुख्य समाचार
हरिकृष्णा के निधन पर फिल्म उद्योग ने शोक जताया
हैदराबाद/चेन्नई, 29 अगस्त (आईएएनएस)| तेलंगाना के नालगोंडा जिले में बुधवार सुबह सड़के हादसे में तेलुगू देशम के संस्थापक एन.टी. रामाराव के बेटे और अभिनेता-राजनेता नंदमुरी हरिकृष्णा का निधन हो गया।
उनके निधन के समाचार से फिल्म उद्योग में शोक की लहर फैल गई। फिल्म अभिनेताओं, फिल्म निर्माताओं व तकनीशियनों ने हरिकृष्णा को ऊर्जावान व स्नेही बताया और उनके परिवार के लिए इस दुख को सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से कामना की।
हरिकृष्णा 61 साल के थे। वह दो सितंबर को 62 साल के हो जाते।
उनके निधन पर फिल्म जगत के लोगों ने शोक जताया।
मनोज कुमार मंचू : हरिकृष्णा अंकल की आत्मा को शांति मिले। उनके निधन से बेहद दुखी व स्तब्ध हूं। परिवार के लिए बहुत दुख महसूस कर रहा हूं। ईश्वर कठोर है..शब्द नहीं हैं। मीडिया से हरिकृष्णा गारू के दुर्घटना के बाद के दृश्यों के प्रसारण को रोकने का आग्रह करता हूं। उनके परिवार व चाहने वालों के लिए अपने प्रियजन का इस तरह अप्रत्याशित रूप से जाना काफी दुखद है।
मोहन बाबू : मैंने आज अपने भाई नंदमुरी हरिकृष्णा को खो दिया। इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कह सकता। बहुत बड़ी क्षति।
नागार्जुन अक्किनेनी : मुझे सब निर्थक महसूस हो रहा है, मुझे आपकी याद आएगी अन्ना।
सुधीर बाबू : सुबह के साथ दुखदायी खबर मिली। हरिकृष्णा गारू का निधन बेहद दुखद है। मेरा दिल रो रहा है। उनकी आत्मा को शांति मिले और तारक, कल्याण व पूरी परिवार को इस भारी नुकसान को सहने की शक्ति मिले।
नानी : हरिकृष्णा गारू के अचानक निधन की खबर से स्तब्ध हूं। उनसे निजी तौर पर कभी नहीं मिला, लेकिन मुझे हरदम महसूस होता था कि मैं उन्हें जानता हूं। परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। यह वास्तव में दुखद है।
महेश बाबू : हरिकृष्ण गारू के असमय निधन की खबर से बेहद दुखी हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले। दुख की इस घड़ी में पूरे परिवार व मेरे भाई जूनियर एनटीआर को इसे सहने की ताकत मिले।
इनके अलावा पूजा हेगड़े, विजय देवेराकोंडा, जेनेलिया देशमुख, श्रीनु वैतला, साई धरम तेज, गौतमी, राशि खन्ना, कोरताला शिवा, काजल अग्रवाल, अलु श्रीश, राकुल प्रीत, आर.सार्थ कुमार, देवी श्री प्रसाद, लक्ष्मी मंचू, अदिवी सेष ने हरिकृष्ण के निधन पर शोक जताया।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल19 hours ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : पर्थ टेस्ट में दिखा यशस्वी जायसवाल का तेवर
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
बीएसपी चीफ मायावती का बड़ा ऐलान, अब उनकी पार्टी नहीं लड़ेगी उपचुनाव
-
ऑफ़बीट2 days ago
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद
-
राजनीति3 days ago
मुंबई में महायुति के चुने गए विधायकों की बैठक, आज तय होगा महाराष्ट्र का नया सीएम
-
मनोरंजन3 days ago
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
-
उत्तराखंड3 days ago
केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता का किया धन्यवाद