मुख्य समाचार
होम इंटीरियर स्टार्टअप लिवस्पेस ने 500 करोड़ निवेश जुटाए
बेंगलुरू, 19 सितम्बर (आईएएनएस)| होम इंटीरियर एंड रेनोवेशन प्लेटफार्म लिवस्पेस ने बुधवार को घोषणा की कि उसने सीरीज सी फंडिग में निवेशकों से 500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। निवेशकों में टीपीजी ग्रोथ और गोल्डमैन सेक्स शामिल है। बेंगलुरू की लिवस्पेस की शुरुआत 2015 में हुई थी, जो देश के बिखरे हुए होम इंटीनियर्स और रेनोवेशन बाजार में शीर्ष कंपनियों में से एक बनकर उभरी है। होम इंटीनियर्स और रेनोवेशन बाजार में साल 2022 तक 23 अरब डॉलर के कारोबार की उम्मीद है।
लिवस्पेस के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुज श्रीवास्तव ने कहा, ऐसे उद्योग में जो पारंपरिक रूप से बिखरा हुआ था। उसमें हम अपनी तरह के पहले डिजायन टू इंस्टालेशन प्रौद्योगिकी प्लेटफार्म और मार्केटप्लेस लेकर आए हैं, जिसमें विकास की अपार संभावनाएं हैं।
उन्होंने कहा, हम टीपीजी ग्रोथ और गोल्डमैन सैक्स को अपने सफर में साथ पाकर रोमांचित हैं। वैश्विक बाजारों की उनकी समझ और उभरती कंपनियों के कारोबार में तेजी लाने की उनकी गहरी विशेषज्ञता से हमें लिवस्पेस के अगले संस्करण को तैयार करने में मदद मिलेगी।
वर्तमान में सात महानगरों में लिवस्पेस कारोबार कर रही है, जिसमें बेंगलुरू, दिल्ली, गुड़गांव, हैदराबाद, मुंबई, नोएडा और ठाणे शामिल हैं।
कंपनी ने साल 2019 तक छह और बड़े शहरों में अपने विस्तार की योजना बनाई है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल3 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
छत्तीसगढ़3 days ago
सीएम विष्णुदेव साय ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, पत्नी भी थीं साथ
-
Success Story2 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन