Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

होम इंटीरियर स्टार्टअप लिवस्पेस ने 500 करोड़ निवेश जुटाए

Published

on

Loading

बेंगलुरू, 19 सितम्बर (आईएएनएस)| होम इंटीरियर एंड रेनोवेशन प्लेटफार्म लिवस्पेस ने बुधवार को घोषणा की कि उसने सीरीज सी फंडिग में निवेशकों से 500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। निवेशकों में टीपीजी ग्रोथ और गोल्डमैन सेक्स शामिल है। बेंगलुरू की लिवस्पेस की शुरुआत 2015 में हुई थी, जो देश के बिखरे हुए होम इंटीनियर्स और रेनोवेशन बाजार में शीर्ष कंपनियों में से एक बनकर उभरी है। होम इंटीनियर्स और रेनोवेशन बाजार में साल 2022 तक 23 अरब डॉलर के कारोबार की उम्मीद है।

लिवस्पेस के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुज श्रीवास्तव ने कहा, ऐसे उद्योग में जो पारंपरिक रूप से बिखरा हुआ था। उसमें हम अपनी तरह के पहले डिजायन टू इंस्टालेशन प्रौद्योगिकी प्लेटफार्म और मार्केटप्लेस लेकर आए हैं, जिसमें विकास की अपार संभावनाएं हैं।

उन्होंने कहा, हम टीपीजी ग्रोथ और गोल्डमैन सैक्स को अपने सफर में साथ पाकर रोमांचित हैं। वैश्विक बाजारों की उनकी समझ और उभरती कंपनियों के कारोबार में तेजी लाने की उनकी गहरी विशेषज्ञता से हमें लिवस्पेस के अगले संस्करण को तैयार करने में मदद मिलेगी।

वर्तमान में सात महानगरों में लिवस्पेस कारोबार कर रही है, जिसमें बेंगलुरू, दिल्ली, गुड़गांव, हैदराबाद, मुंबई, नोएडा और ठाणे शामिल हैं।

कंपनी ने साल 2019 तक छह और बड़े शहरों में अपने विस्तार की योजना बनाई है।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending