खेल-कूद
चिली के नाम कोपा अमेरिका के 100वें संस्करण का खिताब
ईस्ट रदरफोर्ड (न्यूजर्सी)| चिली ने रविवार रात मेटलाइफ स्टेडियम में कोपा अमेरिका के सौवें संस्करण के खिताबी मुकाबले में अर्जेटीना को एक बार फिर मात देते हुए जीत हासिल की। रोमांचक बात यह रही कि चिली ने अर्जेटीना को लगातार दूसरी बार पेनल्टी शूटआउट में हराकर खिताब हासिल किया। टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक रहा। पहले हाफ में दोनों पक्षों की ओर से एक भी गोल नहीं दागा गया। इस बीच, अर्जेटीना के खिलाड़ी मार्कोस रोजो और चिली के खिलाड़ी मार्सेलो डियाज को लाल कार्ड मिला। दूसरे हाफ में भी चिली और अर्जेटीना के बीच गोल दागने का संघर्ष चलता रहा, फिर भी कोई परिणाम नहीं निकला।
खिताब हासिल करने के लिए आतुर अर्जेटीना और चिली को परिणाम हासिल करने के लिए मुकाबले के तय समय (90 मिनट) के अलावा 30 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया गया। इसके बावजूद कोई निष्कर्ष नहीं निकला। अंत में यह मुकाबले पेनल्टी शूटआउट पर पहुंचा। दोनों ही टीमों को पांच-पांच बार पेनल्टी शूटआउट का मौका मिला। पेनल्टी शूटआउट की शुरुआत चिली से हुई। टीम की ओर से गोल दागने आए आर्तुरो विडाल के शॉट को अर्जेटीना के गोलकीपर सर्गियो रोमेरो ने काफी बेहतरीन तरीके से रोकते हुए लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया। जीत की आशा लिए अर्जेंटीना की ओर से टीम के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी पहले गोल दागने आए।
सभी आश्वस्त थे कि मेसी गोल दागने में कामयाब रहेंगे, लेकिन इसके उलट सभी को चौंकाते हुए बार्सिलोना के दिग्गज गोल दागने में चूक गए। इसके बाद चिली की ओर से किए गए बाकी चार गोल सफल रूप से लक्ष्य तक पहुंचे। टीम के लिए चार गोल निकोलस कैस्टिलो, चार्ल्स एरेनगुइज, जीन बॉसेजोर और फ्रांसिस्को सिल्वो ने किए। अर्जेटीना के लिए जेवियर मासचेरानो, सर्गियो अगुएरो ने सफल गोल दागा, जबकि मेसी और लुकास बिगलिया गोल दागने में चूक गए, जिसके कारण टीम को एक बार फिर फाइनल मुकाबले में चिली से हार का सामना करना पड़ा।
मेसी और अर्जेटीना दोनों के लिए यह काफी निराशाजनक बात है, क्योंकि उन्हें लगातार तीन साल में तीसरी बार बड़े टूर्नामेंटों के फाइनल मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है। अर्जेटीना को 2014 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में जर्मनी और कोपा अमेरिका के दोनों फाइनल मुकाबलों में चिली से हार का सामना करना पड़ा। टीम ने पिछली बार 1993 में कोपा अमेरिका खिताब जीता था। टूर्नामेंट में 23 साल के सूखे को खत्म करने आई अर्जेटीना की टीम को इस बार भी खाली हाथ लौटना पड़ा और सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास ले लिया है।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दो विकेट से रौंदा, पैट कमिंस ने खेली कप्तानी पारी
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। पहला वनडे मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवरों में महज 203 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रनों की पारी मोहम्मद रिजवान ने खेली। रिजवान ने 71 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 44 रनों की पारी खेली। इसके अलावा नसीम शाह ने 40 रनों का योगदान दिया।
दो विकट से जीता ऑस्ट्रेलिया
204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। ऑस्ट्रेलिया ने 28 रनों तक मैथ्यू शॉर्ट और जेक फ्रेजर मैकगर्क के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिश ने मिलकर स्कोर 113 रनों तक पहुंचाया। स्मिथ 44 रन बनाकर जबकि जोश 49 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 185 रनों पर आठ विकेट हो गया। कप्तान पैट कमिंस ने स्टार्क के साथ मिलकर टीम को दो विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।
-
लाइफ स्टाइल15 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल22 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश17 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद22 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
ऑफ़बीट22 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में