Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मणिपुर में पुलिस स्टेशन पर हमला करने आए 11 कुकी उग्रवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मणिपुर में सुरक्षाबलों ने सोमवार को एक मुठभेड़ में 11 हथियारबंद कुकी उग्रवादियों को मार गिराया, जो जिरीबाम जिले के बोरोबेकरा में एक पुलिस स्टेशन पर हमला करने आए थे। सूत्रों के मुताबिक सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे कुकी उग्रवादियों ने जिरीबाम के बोरोबेकरा स्थित सीआरपीएफ कैंप पर हमला कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ छिड़ गयी।

जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे ये हमला हुआ था। बताया जा रहा है कि जब सीआरपीएफ कैंप में सुरक्षाकर्मी रोजाना ड्रिल में लगे थे तो अचानक कुकी उग्रवादियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। अचानक चली गोलियों से शुरुआत में कुछ देर के लिए कैंप में अफरातफरी का माहौल बन गया। चंद मिनटों में ही सुरक्षाबलों को ये समझने में देर न लगी कि उन पर उग्रवादियों ने हमला कर दिया है, सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत पोजिशन लेकर जवाबी फायर किया।

सीआरपीएफ कैंप के आसपास कई घरों में लगाई आग

सीआरपीएफ सूत्रों के अनुसार मारे गए कुकी उग्रवादियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं, जिनमें 4 एसएलआर, 3 AK-47, आरपीजी आदि शामिल हैं। बताया जा रहा है कि उग्रवादियों ने सेना का ध्यान भटकाने और दहशत का माहौल बनाने के लिए सुरक्षाकर्मियों पर हमले के साथ आसपास के कुछ मकानों को आग के हवाले किया था। इस हमले के बाद घटनास्थल पर सीआरपीएफ, असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस के बड़ी संख्या में जवान तैनात हैं।

 

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

महाराष्ट्र में बुधवार को फिर गरजेंगे सीएम योगी

Published

on

Loading

लखनऊ | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को तीसरी बार महाराष्ट्र की चुनावी रैली में जाएंगे। सीएम योगी यहां छह नवंबर और 12 नवंबर को भी चुनाव प्रचार कर चुके हैं। 13 नवंबर को वे यहां तीन रैली कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली रैली करंजा विधानसभा क्षेत्र में होगी। भारतीय जनता पार्टी ने यहां से प्रत्याशी श्रीमती सईप्रकाश डहाके को चुनाव मैदान में उतारा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूसरी जनसभा थाणे जनपद में होगी। य़हां उल्हासनगर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी ने कुमार उत्तम चंद आयलानी को टिकट दिया है। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ की तीसरी जनसभा मीरा भाईंदर से उम्मीदवार नरेंद्र लालचंद जी मेहता के लिए होगी।

Continue Reading

Trending