Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

18 घंटे जब ऐसे काम करके घर आती थी, तो दादी तक कहती थी- जी नहीं भरा?

Published

on

Loading

गोरखपुर। भोजपुरी फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने हाल ही में भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड 2017′ का बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता। प्रियंका चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस में निर्मित गाना ‘बम-बम’ बोल रहा है’ के लिए आम्रपाली को काफी सराहा गया और उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त बढ़ोतरी हो गयी।

14-18 घंटे काम करती थी एक्ट्रेस तो दादी देती थीं तानें, ऐसे बदली अपनी LIFE

आम्रपाली गोरखपुर की रहने वाली है और डांस करने में काफी दिलचस्पी रखती है।

14-18 घंटे काम करती थी एक्ट्रेस तो दादी देती थीं तानें, ऐसे बदली अपनी LIFE

हालिया हुए एक इंटरव्यू के दौरान आम्रपाली ने अपनी लाइफ से जुड़ी कुछ बातें शेयर की जोंकि काफी चौंकाने वाली है।

14-18 घंटे काम करती थी एक्ट्रेस तो दादी देती थीं तानें, ऐसे बदली अपनी LIFE

दरअसल, आम्रपाली बताती है कि, मैं जब टीवी इंडस्ट्री में काम करती थी तो शूटिंग के दौरान मुझे 15 से 18 घंटे लग जाते थे तो उस वक़्त मेरी दादी मुझसे कहती है, ‘तुम पता नहीं कौनसा काम करती हो इतना देर से आती हो तब भी तुम्हारा जी नहीं भरता, और इसके बावजूद भी तुम्हे यहां कोई नहीं जानता।

14-18 घंटे काम करती थी एक्ट्रेस तो दादी देती थीं तानें, ऐसे बदली अपनी LIFE

ऐसे मिली पहचान-

मेरे एक फ्रेंड हैं, संतोष शुक्ला। वे बिग बॉस  से जुड़े हुए थे। तब दिनेश लाल ‘निरहुआ’ उस शो में कंटेस्टेंट थे। मैंने संतोष से पूछा कि क्या वो निरहुआ को जानते हैं, क्या वो फिल्म में रोल दिलवा सकते हैं? उन्होंने बताया कि हां, वो अपनी अगली फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ के लिए एक्ट्रेस खोज भी रहे हैं।”

14-18 घंटे काम करती थी एक्ट्रेस तो दादी देती थीं तानें, ऐसे बदली अपनी LIFE
“मैं अगले ही दिन फोन पर बात करने के बाद दिनेश जी से मिलने पहुंची। मैंने उन्हें अपने टीवी सीरियल एक्सपीरिएंस के बारे में बताया, फिर स्क्रिप्ट पर डिस्कशन हुआ और मेरा सिलेक्शन हो गया।”

Related image
बता दें कि आम्रपाली दूबे ने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘रहना है तेरी पलकों की छांव में’, जिसमें वो लीड रोल में थीं।

मनोरंजन

गदर जैसी हिट फिल्मों में अभिनय कर चुके टोनी मीरचंदानी का निधन

Published

on

By

Loading

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टोनी मीरचंदानी का आज सोमवार को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अभिनेता का निधन हो गया। बता दें अभिनेता टोनी ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच मशहूर हुए थे। अभिनेता के निधन से सिनेमा जगत में मातम छाया हुआ है। दिवंगत अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी रमा मीरचंदानी और बेटी श्लोका मीरचंदानी हैं।

गदर जैसी हिट फिल्मों में कर चुके है अभिनय

टोनी मीरचंदानी ने फिल्मों के अलावा टीवी शो में भी काम किया है। वह एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर थे। ‘कोई मिल गया’ में उनके रोल को दर्शकों ने खूब सराहा था। ‘गदर’ से भी उन्होंने दर्शकों के मन पर गहरी छाप छोड़ी। एक्टर का काम कला के प्रति उनके जुनून को दर्शाता था। वह टीवी जगत के भी एक लोकप्रिय अभिनेता थे। उन्होंने कई शो में काम किया। उन्हें स्क्रीन पर बेहतरीन किरदार निभाने में महारत हासिल थी जो एक एक्टर के तौर पर उनकी काबिलियत को बयां करता था। वह अक्सर सेट पर नए एक्टर्स को सलाह देते थे, जिसका खुलासा उनके को-एक्टर्स ने कई इंटरव्यू में किया था।

Continue Reading

Trending