Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

एनआईए 6 आईएस संदिग्धों के खिलाफ गुरुवार को शुरू करेगी जांच

Published

on

एनआईए 6 आईएस संदिग्धों के खिलाफ गुरुवार को शुरू करेगी जांच

Loading

एनआईए 6 आईएस संदिग्धों के खिलाफ गुरुवार को शुरू करेगी जांचनई दिल्ली/हैदराबाद| राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) गुरुवार को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस)के उन छह संदिग्ध सदस्यों के खिलाफ अपनी जांच शुरू करेगी, जिसे उसने बुधवार को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। मुगलपुरा के सैयद नैमथ उल्लाह हुसैनी(42), तालाब कट्टा के मुजफ्फर हुसैन रिजवान (29), बंडलगुडा के मोहम्मद अताउल्लाह रहमान (30), युसुफ गुलशन कालोनी के अब्दुल (32), तालाब कट्टा के ए.एम. अजहर (20) और चंद्रायन गट्टा इलाके के मोहम्मद अरबाज अहमद (21) को बुधवार को हिरासत में लिया गया था और देर रात रिहा कर दिया गया था।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “गिरफ्तार किए गए छह लोगों को छोड़ दिया गया था और आगे की पूछताछ के लिए आज (गुरुवार) दोपहर दोबारा तलब किया गया है। उनकी भूमिका की जांच की जा रही है।”

अधिकारी ने यह भी कहा कि गिरफ्तार किए गए पांच अन्य आरोपियों को गुरुवार को नामपल्ली (हैदराबाद) में एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

आईएस से हमदर्दी रखने वाले अमन नगर के मोहम्मद (24) और उसके भाई मोहम्मद इब्राहिम (29), बरकस के हबीब मोहम्मद (32), छत्ता बाजार के मोहम्मद इरफान उर्फ याकैस (26)और चारमीनार के अब्दुल्लाह बिन अहमद अल अमूदी उर्फ फरहाद (30) को शहरभर में छापामारी के दौरान गिरफ्तार किया गया था।

एनआईए से जुड़े सूत्रों ने कहा कि इन संदिग्धों की उम्र 20 से 42 साल के बीच है और ये शहर के शॉपिंग मॉल्स एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में बम विस्फोट व गोलीबारी करने की साजिश रच रहे थे।

इन्हें बुधवार सुबह आंध्र प्रदेश पुलिस की मदद से शहर में 10 जगहों पर छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending