Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मोदी सरकार के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ पर ही बोलेंगे, अमिताभ

Published

on

Loading

_7fe18fa4-70db-11e5-9864-f322a89f42cf

नई दिल्ली। महानायक अमिताभ बच्चन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले आठ घंटे के कार्यक्रम ‘जरा मुस्करा दो’ की मेजबानी नहीं करेंगे, बल्कि इसके एक हिस्से पर ही दो शब्द कहेंगे, जो मोदी सरकार के चर्चित अभियान ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ से संबंधित होगा। एक सूत्र ने मीडिया को बताया कि अमिताभ संयुक्त राष्ट्र में बालिका शिक्षा के एंबेसडर हैं और यह मुद्दा उनके दिल के करीब भी है, लिहाजा वह इस बारे में बोलेंगे।

सूत्र ने कहा, यह एक छोटा सा भाग है, लेकिन वह शो की मेजबानी नहीं करेंगे। अमिताभ के अभिनेता बेटे अभिषेक बच्चन ने भी इसकी पुष्टि की। अभिषेक बुधवार को एक फिल्म प्रचार कार्यक्रम के लिए दिल्ली में मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “वह कार्यक्रम का हिस्सा हैं, जहां उन्हें बालिका शिक्षा के बारे में बोलना है और यह एक कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है।

ऐसी अटकलें थीं कि अमिताभ केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘जरा मुस्कुरा दो’ नामक आठ घंटे के एक शो की मेजबानी करेंगे, जिसमें कई प्रस्तुतियों व कार्यक्रमों के जरिये भाजपा सरकार की अब तक की उपलब्धियां गिनाई जाएंगी। इसके बाद मंगलवार को विपक्षी दल कांग्रेस ने अमिताभ को आमंत्रित करने के सरकार के फैसले पर सवाल उठाया था, जिनका नाम पनामा पेपर्स विवाद में आ चुका है। वहीं, ‘टाइम्स नाउ’ से बाचतीत में अमिताभ ने कहा कि किसी भी कार्यक्रम के लिए किसे बुलाना है और किसी नहीं, इस बारे में फैसला सरकार को लेना है।

नेशनल

‘आपकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई मेरे दोस्त’, पीएम मोदी ने ट्रंप को ख़ास अंदाज में दी बधाई

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। दुनियाभर के लीडर्स डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दे रहे हैं। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर ‘दोस्त’ डोनाल्ड ट्रंप के साथ खुशनुमा पल की तस्वीरें की हैं और उन्हें बधाई दी है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘आपकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रम्प। आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ाने जा रहे हैं। मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने व हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं। आइए, मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता तथा समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।’

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के अब तक जो परिणाम सामने आए हैं, उसके मुताबिक, कमला हैरिस को 224 इलेक्टोरल वोट हासिल हुए हैं। दूसरी ओर डोनाल्ड ट्रंप 267 इलेक्टोरल वोट जीत चुके हैं औक कई अन्य राज्यों में कमला से आगे चल रहे हैं। इसलिए ये अब कंफर्म हो गया है कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ही होंगे। डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस ने चुनाव के बाद दी जाने वाली अपनी स्पीच को कैंसल कर दिया है। स्पीच कैंसल होने के बाद उनके समर्थक हावर्ड विश्वविद्यालय परिसर से चले गए। बड़ी संख्या में समर्थकों के वापस जाने का वीडियो भी सामने आया है।

Continue Reading

Trending