Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तराखंड

उत्तराखंड में बदला मौसम, भारी बारिश का अलर्ट जारी

Published

on

उत्तराखंड में मौसम, भारी बारिश का अलर्ट जारी

Loading

उत्तराखंड में मौसम, भारी बारिश का अलर्ट जारी

heavy rain in uttarakhand

आगामी 48 घंटे भारी बारिश के अनुमान

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है। आज सुबह से ही प्रदेश भर में भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते मौसम सुहाना हो गया है। मानसून का इंतजार खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। अभी तक के अनुमान के मुताबिक 48 घंटे में मानसून एक्सप्रेस पटना, जबलपुर से उत्तर प्रदेश में एंट्री कर जाएगी।

इसके बाद चूंकि नजदीकी प्रदेशों में उत्तराखंड है, इसलिए जून के अंतिम सप्ताह में यहां भी मानसून पहुंचने की उम्मीद है। अच्छी खबर यह भी है कि अभी तक प्रदेश में मानसून को लेट नहीं माना जा रहा है।

देश के बाकी हिस्सों में मानसून के देरी से पहुंचने को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है, लेकिन उत्तराखंड के लिहाज से स्थिति बेहतर है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में मानसून के पहुंचने का समय 22 से 30 जून के बीच माना जाता है।

इस बार भी जून के अंतिम सप्ताह तक मानसून यहां पहुंच सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 48 घंटे में मानसून यूपी के बड़े हिस्से पर दस्तक देने जा रहा है।

इसके बाद उत्तराखंड में इसके आने की संभावना है। हालांकि, अभी तारीख की घोषणा मौसम विभाग ने नहीं की है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पुराना रिकॉर्ड देखें तो उत्तराखंड के लिहाज से मानसून समय पर चल रहा है।

पूरी उम्मीद है कि प्रदेश में मानसून समय से पहुंच जाएगा। राजधानी देहरादून में मंगलवार की सुबह गरज के साथ भारी बारिश शुरू हुई। जिससे मौसम सुहावना हो गया और तापमान में कमी दर्ज की गई।

दून के साथ राज्य के अन्य जिलों में भी मंगलवार की सुबह बारिश का दौर जारी रहा। उधर, पिछले कुछ दिनों से मौसम विभाग उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर रहा है। सोमवार को भी विभाग ने राज्य में भारी बारिश की संभावना जताई थी।

उत्तराखंड में छह जिलों में आगामी 48 घंटे भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले 48 घंटे ऊधमसिंह नगर, चंपावत, पिथौरागढ़, नैनीताल, पौड़ी, हरिद्वार और देहरादून में भारी बारिश की संभावना है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से यह बारिश हो रही है।

राजधानी में बारिश की वजह से दिन के तापमान में करीब एक डिग्री की गिरावट आ सकती है।

 

 

 

उत्तराखंड

शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद

Published

on

Loading

उत्तराखंड। केदारनाथ धाम में भाई दूज के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए शीतकाल का आगमन हो चुका है। बाबा केदार के कपाट रविवार सुबह 8.30 बजे विधि-विधान के साथ बंद कर दिए गए। इसके साथ ही इस साल चार धाम यात्रा ठहर जाएगी। ठंड के इस मौसम में श्रद्धालु अब अगले वर्ष की प्रतीक्षा करेंगे, जब कपाट फिर से खोलेंगे। मंदिर के पट बंद होने के बाद बाबा की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल की ओर रवाना हो गई है।इसके तहत बाबा केदार के ज्योतिर्लिंग को समाधिरूप देकर शीतकाल के लिए कपाट बंद किए गए। कपाट बंद होते ही बाबा केदार की चल उत्सव विग्रह डोली ने अपने शीतकालीन गद्दीस्थल, ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ के लिए प्रस्थान किया।

बता दें कि हर साल शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद कर दिया जाते हैं. इसके बाद बाबा केदारनाथ की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए रवाना होती है. अगले 6 महीने तक बाबा केदार की पूजा-अर्चना शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में ही होती है.

उत्तरकाशी ज़िले में स्थिति उत्तराखंड के चार धामों में से एक गंगोत्री में मां गंगा की पूजा होती है। यहीं से आगे गोमुख है, जहां से गंगा का उदगम है। सबसे पहले गंगोत्री के कपाट बंद हुए हैं। अब आज केदारनाथ के साथ-साथ यमुनोत्री के कपाट बंद होंगे। उसके बाद आखिर में बदरीनाथ धाम के कपाट बंद किए जाएंगे।

Continue Reading

Trending