मुख्य समाचार
एनआईए 6 आईएस संदिग्धों के खिलाफ गुरुवार को शुरू करेगी जांच
नई दिल्ली/हैदराबाद| राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) गुरुवार को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस)के उन छह संदिग्ध सदस्यों के खिलाफ अपनी जांच शुरू करेगी, जिसे उसने बुधवार को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। मुगलपुरा के सैयद नैमथ उल्लाह हुसैनी(42), तालाब कट्टा के मुजफ्फर हुसैन रिजवान (29), बंडलगुडा के मोहम्मद अताउल्लाह रहमान (30), युसुफ गुलशन कालोनी के अब्दुल (32), तालाब कट्टा के ए.एम. अजहर (20) और चंद्रायन गट्टा इलाके के मोहम्मद अरबाज अहमद (21) को बुधवार को हिरासत में लिया गया था और देर रात रिहा कर दिया गया था।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “गिरफ्तार किए गए छह लोगों को छोड़ दिया गया था और आगे की पूछताछ के लिए आज (गुरुवार) दोपहर दोबारा तलब किया गया है। उनकी भूमिका की जांच की जा रही है।”
अधिकारी ने यह भी कहा कि गिरफ्तार किए गए पांच अन्य आरोपियों को गुरुवार को नामपल्ली (हैदराबाद) में एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।
आईएस से हमदर्दी रखने वाले अमन नगर के मोहम्मद (24) और उसके भाई मोहम्मद इब्राहिम (29), बरकस के हबीब मोहम्मद (32), छत्ता बाजार के मोहम्मद इरफान उर्फ याकैस (26)और चारमीनार के अब्दुल्लाह बिन अहमद अल अमूदी उर्फ फरहाद (30) को शहरभर में छापामारी के दौरान गिरफ्तार किया गया था।
एनआईए से जुड़े सूत्रों ने कहा कि इन संदिग्धों की उम्र 20 से 42 साल के बीच है और ये शहर के शॉपिंग मॉल्स एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में बम विस्फोट व गोलीबारी करने की साजिश रच रहे थे।
इन्हें बुधवार सुबह आंध्र प्रदेश पुलिस की मदद से शहर में 10 जगहों पर छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड3 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड3 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मध्य प्रदेश3 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
अन्य राज्य3 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
बिहार3 days ago
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निकालेंगे महिला संवाद यात्रा, 225 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव