मुख्य समाचार
खेल रत्न से नवाजे गए सिंधु, साक्षी, दीपा और जीतू
नई दिल्ली| राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को ओलम्पिक में रजत पदक जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, रियो में कांस्य जीतने वाली पहलवान साक्षी मलिक, जिमनास्ट दीपा करमाकर और निशानेबाज जीतू राय को देश के सबसे बड़े खेल सम्मान-राजीव गांधी खेल रत्न से नवाजा। राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर दरबार हाल में आयोजित समारोह में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच इन खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इसके अलावा राष्ट्रपति ने 15 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार, तीन को ध्यानचंद अवार्ड और छह को कोचिंग के लिए दिए जाने वाले द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया।
अर्जुन पुरस्कार पाने वालों में क्रिकेट खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे, हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल और वीआर रघुनाथ, फुटबाल खिलाड़ी सुब्रत पॉल, पहलवान विनेश फोगाट, धाविका ललिता बाबर और रियो ओलम्पिक में हिस्सा ले चुके मुक्केबाज शिवा थापा शामिल हैं।
इसके अलावा तीरंदाजी में रजत चौहान, बिलियर्ड्स और स्नूकर में सौरव कोठारी, निशानेबाजी में गुरप्रीत सिंह और अपूर्वी चंदेला, पैरा एथलेटिक्स में संदीप सिंह मान, कुश्ती (बधिर) में वीरेंद्र सिंह, टेबल टेनिस में सौम्यजीत घोष तथा कुश्ती में अमित कुमार को अर्जुन पुरस्कार मिला।
इन सबके अलावा सत्ती गीता (एथलेटिक्स), सिल्वानेस डुंग डुंग (हॉकी) और राजेंद्र प्रह्लाद शेल्के (रोइंग) को ध्यानचंद पुरस्कार दिया गया। महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्याचनंद के जन्मदिन 29 अगस्त को देश में खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
द्रोणाचार्य पुरस्कार पाने वालों में नागापुरी रमेश (एथलेटिक्स), सागर मल धयाल (मुक्केबाजी), राज कुमार शर्मा (क्रिकेट), बिश्वेस्वर नंदी (जिमनास्टिक), एस. प्रदीप कुमार (तैराकी, जीवनर्पयत) और महाबीर सिंह (कुश्ती, जीवनर्पयत) शामिल हैं।
साल 2015 का तेनजिंग नोरगे नेशनल एडवेंचर अवार्ड ताशी मलिक (लैंड एडवेंचर), नुंगशी मलिक (लैंड एडवेंचर) और देबाशीष बिश्वास (लैंड एडवेंचर), रितु किशोर केडिया (वॉटर एडवेंचर), बी. राजकुमार (एअर एडवेंचर) और हरभजन सिंह (लाइफटाइम अचीवमेंट) को दिया गया।
साल 2015-16 के लिए मौलाना अबुल कलाम अजाद ट्रॉफी पंजाबी विश्वविद्यालय (पटियाला) को दिया गया।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
अन्य राज्य2 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा