प्रादेशिक
नूतन वर्ष के स्वागत को पटना है तैयार
पटना| बिहार की राजधानी के बड़े होटल, रेस्तरां और बार नए वर्ष के स्वागत में सज गए हैं। पिकनिक के लिए संजय गांधी जैविक उद्यान में भी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। होटलों में लिट्टी-चोखा से लेकर थाई डिश तक का इंतजाम है। कहीं अनारा गुप्ता का डांस होगा तो कहीं मुजरा और कव्वाली भी।
यहां के प्रसिद्ध होटल मौर्या में 31 दिसंबर की रात टर्की, थाई और मांसहारी व्यंजन की व्यवस्था की गई है। संगीत पसंद करने वाले लोगों के लिए बेहतरीन डीजे का भी प्रबंध किया गया है।
होटल सम्राट में प्रसिद्ध बिहारी व्यंजन लिट्टी-चोखा और मांसाहारी व्यंजनों की व्यवस्था की गई है। यहां पार्टी के लिए 1500 से 2000 रुपये चुकाने होंगे। होटल में 150 से 200 व्यक्तियों के लिए जगह रखी गई है।
होटल गार्गी में बॉलीवुड अभिनेत्री अनारा गुप्ता को बुलाया जा रहा है। इसके साथ ही गजल, मुजरा और कव्वाली का भी इंतजाम किया गया है। यहां देसी व्यंजनों के अलावा थाई, चाइनीज, पाकिस्तानी, शाकाहारी और मांसाहारी व्यंजनों का लुत्फ उठाया जा सकता है। इस होटल की पार्टी में शामिल होने के लिए प्रति जोड़ा 4999 रुपये और अकेला व्यक्ति के लिए 3999 रुपये शुल्क रखा गया है।
पटना के पी एंड मॉल स्थित रेस्तरां ‘क्लार्क इन’ में 31 दिसंबर की रात डिस्को नाइट की व्यवस्था की गई है। खाने-पीने के बाद झूमने-थिरकने इसके लिए देश के नामी ‘रेक्स’ डीजे मंगवाया गया है।
क्लार्क इन के प्रबंधक राकेश सिंह कहते हैं कि लगभग सारे टिकट बिक चुके हैं। ‘पहले आओ, सस्ता पाओ’ स्कीम का ऐलान किया गया था। यही वजह है कि टिकट लेने की होड़ मच गई।
उधर, बुद्धा हेरिटेज में भी पुराने वर्ष की विदाई और नए वर्ष के आगमन का कार्यक्रम धमाकेदार होने की संभावना है।
पटना के रिवॉल्िंवग रेस्तरां में भी नए वर्ष के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। यहां शराब के एक पैग के साथ दूसरा पैग मुफ्त में परोसने की नीति तय की गई है। सभी को डीजे की धुनों पर थिरकने का मौका भी मिलेगा।
नववर्ष के मौके पर शहर के पर्यटन स्थलों और पिकनिक स्थलों, जैसे राजधानी वाटिका, चिड़ियाघर, तारामंडल, कुम्हरार, गोलघर सहित कई दर्शनीय स्थलों में विशेष इंतजाम किए गए हैं।
पहली जनवरी को संजय गांधी जैविक उद्यान में भी बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं। इसलिए यहां विशेष प्रबंध किए गए हैं। लोगों की भीड़ को देखते हुए टिकट की अग्रिम बुकिंग की जा रही है।
प्रबंधन ने बताया कि यहां 25 हजार लोगों के आने की संभावना है। उद्यान में सुरक्षा के लिए 100 कर्मचारियों को लगाया जाएगा।
यहां के ऐतिहासिक गोलघर में वर्ष के अंतिम दिन और साल के पहले दिन लेजर शो चलेगा, जिसमें बिहार का इतिहास पेश किया जाएगा।
पटना के पुलिस अधीक्षक (नगर) शिवदीप पांडेय ने कहा कि नए साल के जश्न के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएंगे। जिले के सुरक्षा बलों के अलावा अन्य सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा। पर्यटन स्थलों पर महिला पुलिस की तैनाती भी की जाएगी।
18+
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
नई दिल्ली| भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में सबसे आगे है। सितंबर महीने में जियो ने करीब 17 लाख ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़े। समान अवधि में भारती एयरटेल ने 13 लाख तो वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने 31 लाख के करीब ग्राहक गंवा दिए। ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में जियो लगातार दूसरे महीने नंबर वन बना हुआ है। एयरटेल और वोडाआइडिया के ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ नंबर गिरने के कारण पूरे उद्योग में सक्रिय ग्राहकों की संख्या में गिरावट देखी गई, सितंबर माह में यह 15 लाख घटकर 106 करोड़ के करीब आ गई।
बताते चलें कि टेलीकॉम कंपनियों का परफॉर्मेंस उनके एक्टिव ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करता है। क्योंकि एक्टिव ग्राहक ही कंपनियों के लिए राजस्व हासिल करने का सबसे महत्वपूर्ण जरिया है। हालांकि सितंबर माह में पूरी इंडस्ट्री को ही झटका लगा। जियो, एयरटेल और वीआई से करीब 1 करोड़ ग्राहक छिटक गए। मतलब 1 करोड़ के आसपास सिम बंद हो गए। ऐसा माना जा रहा है कि टैरिफ बढ़ने के बाद, उन ग्राहकों ने अपने नंबर बंद कर दिए, जिन्हें दो सिम की जरूरत नहीं थी।
बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी में भी मामूली वृद्धि देखी गई। इस सरकारी कंपनी ने सितंबर में करीब 15 लाख वायरलेस डेटा ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े, जो जुलाई और अगस्त के 56 लाख के औसत से काफी कम है। इसके अलावा, बीएसएनएल ने छह सर्किलों में ग्राहक खो दिए, जो हाल ही की वृद्धि के बाद मंदी के संकेत हैं।
ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि वायरलाइन ब्रॉडबैंड यानी फाइबर व अन्य वायरलाइन से जुड़े ग्राहकों की कुल संख्या 4 करोड़ 36 लाख पार कर गई है। सितंबर माह के दौरान इसमें 7 लाख 90 हजार नए ग्राहकों का इजाफा हुआ। सबसे अधिक ग्राहक रिलायंस जियो ने जोड़े। जियो ने सितंबर में 6 लाख 34 हजार ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ा तो वहीं एयरटेल मात्र 98 हजार ग्राहक ही जोड़ पाया। इसके बाद जियो और एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी 32.5% और 19.4% हो गई। समान अवधि में बीएसएनएल ने 52 हजार वायरलाइन ब्राडबैंड ग्राहक खो दिए।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
अन्य राज्य2 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार