Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

काबुल में विस्फोट, 4 आतंकवादी मारे गए

Published

on

काबुल

Loading

काबुलकाबुल| अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को हुए लगातार दो विस्फोटों में कम से कम 30 लोग मारे गए और 90 से अधिक घायल हो गए। इसके बाद देर रात तीसरा विस्फोट हुआ, जो बहुत भीषण था। ‘खामा’ प्रेस के अनुसार, सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि विस्फोट एक वाहन के जरिए किया गया, जो विस्फोटकों से लदा था। इसे शहर-ए-नॉ इलाके में उड़ा दिया गया।

समाचार एंजेसी  के अनुसार, अभी तक चार आतंकवादी मारे जा चुके हैं। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ” सोमवार रात एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) पामलाराना के परिसर के पास कार बम विस्फोट में खुद को उड़ा लिया और मुठभेड़ के दौरान तीन हमलावरों को सुरक्षा सैनिकों द्वारा मार गिराया गया। यह मुठभेड़ मंगलवार सुबह समाप्त हुई।”

मंत्रालय के प्रवक्ता सेदिक सिद्दिकी ने कहा कि तीसके हमले के बाद 11 घंटे तक चले संघर्ष में एक नागरिक की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि विस्फोट में इस संस्था को लक्षित किया गया था और हमलावर शहर-ए-नॉ में स्थित इमारत में घुसे थे।

उन्होंने कहा, “अभियान के दौरान 10 विदेशियों समेत कम से कम 42 व्यक्तियों को बचा लिया गया।” सूत्रों ने बताया कि मंगलवार तड़के भी रुक-रुक के गोलीबारी और विस्फोटों की आवाज सुनी गई। क्योंकि मध्य काबुल में स्थित एक इमारत में घुसे बंदूकधारियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ जारी थी।

शहर के विभिन्न हिस्सों में यातायात अवरुद्ध कर दिया गया है और स्कूलों को बंद कर दिया गया है। ‘बीबीसी’ ने बताया कि अभी तक किसी आतंकवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इससे पहले सोमवार को रक्षा मंत्रालय परिसर के पास हुए दोहरे विस्फोटों ने शहर को हिलाकर रख दिया, जिसमें कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में सबसे अधिक संख्या सुरक्षाकर्मियों की थी।

IANS News

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।

इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।

इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Continue Reading

Trending