खेल-कूद
कानपुर टेस्ट : ऐतिहासिक जीत से 3 कदम दूर भारत
कानपुर,| भारतीय क्रिकेट टीम अपने ऐतिहासिक 500वें टेस्ट मैच में जीत से महज तीन कदम दूर है। ग्रीन पार्क स्टेडियम में जारी तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन सोमवार को न्यूजीलैंड टीम ने भारत द्वारा दिए गए 434 रनों के लक्ष्य के जवाब में भोजनकाल तक 205 रनों पर ही अपने सात विकेट गंवा दिए हैं। कीवी टीम के लिए भोजनकाल तक मिशेल सेंटनर 57 और इश सोढ़ी 2 रनों पर खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड ने दिन के पहले सत्र में तीन विकेट गंवाए, जिनमें से दो विकेट भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लिए।
अपने चौथे दिन के स्कोर (रविवार) के 93 रनों पर चार विकेट के नुकसान से आगे खेलने उतरी कीवी टीम को कल के नाबाद बल्लेबाज ल्यूक रोंची (80) और सेंटनर ने अच्छी शुरुआत दी।
दोनों ने टीम के खाते में 65 रन जोड़ लिए थे और लग रहा था कि ये जोड़ी मैदान पर भारतीय गेंदबाजों को परेशानी में डाल देगी कि तभी रवींद्र जडेजा ने 158 के कुल स्कोर पर रोंची को अश्विन के हाथों कैच आउट करा भारत को बड़ी सफलता दिलाई।
रोंची ने अपनी पारी में 120 गेंदों का सामना किया और नौ चौके तथा एक छक्का लगाया। रोंची और सेंटनर ने पांचवें विकेट के लिए 102 रनों की शतकीय साझेदारी की।
रोंची के आउट होने के बाद विकेटकीपर वी.जे.वॉटलिंग (18) के साथ सेंटनर ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 36 रन जोड़कर स्कोर 194 तक पहुंचा दिया। इसी स्कोर पर शमी ने वॉटलिंग को पगबाधा आउट कर भारत को दिन की दूसरी सफलता दिलाई।
कीवी टीम के खाते में दो रन ही जुड़े थे कि शमी ने मार्क क्रिग (1) को बोल्ड कर मेहमानों को बैकफुट पर ढकेल दिया। इसके बाद सोढी ने सेंटनर का साथ दिया और भोजनकाल तक स्कोर 205 रनों तक पहुंचा दिया। दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए नौ रनों की साझेदारी हो चुकी है।
भारत की ओर से शमी के अलावा जडेजा ने एक विकेट हासिल किया। इससे पहले चौथे दिन के खेल में रविचंद्रन अश्विन ने कीवी टीम के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था, जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुआ था।
भारत ने अपनी पहली पारी में 318 रन बनाए थे और इसके जवाब में कीवी टीम अपनी पहली पारी में 262 रनों पर ही सिमट गई थी। मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट के नुकसान पर 377 रनों पर घोषित कर दी थी और मेहमान टीम के सामने जीत के लिए 434 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।
खेल-कूद
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने 16 साल के करियर में विराट इतने आगे निकल गए हैं कि उनके रिकार्ड्स को तोड़ना लगभग नामुमकिन सा लगता है। आज विराट के जन्मदिन के मौके पर हम आपको ऐसी बात बताने जा रहे हैं जो आपने शायद पहले कभी नहीं सुनी होगी। आज हम आपको बताएंगे कि मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों को डराने वाले विराट किससे डरा करते थे।
आपको जानकर हैरानी होगी कि मैदान पर रिकॉर्ड्स के अंबार लगाने वाले विराट कोहली ने केवल 12वीं तक की ही पढ़ाई की है। क्रिकेट के प्रति दीवानगी के चलते उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। विराट ने दिल्ली की ‘विशाल भारती पब्लिक स्कूल’ से पढ़ाई की है। स्कूल की वेबसाइट में भी एल्युमनाई में कोहली का जिक्र है और उनकी तस्वीरें भी लगा रखी है।
दिल्ली के जानेमाने स्कूल में से एक इस स्कूल को कई अवार्ड मिल चुके हैं। विराट का फेवरेट सब्जेक्ट हिस्ट्री था। विराट हमेशा से ही अतीत की बातें सीखने के लिए उत्सुक रहते थे। मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट था जिसके बारे में सुनकर विराट के पसीने छूट जाते थे। कहा जाता है कि एक बार विराट को मैथ्स में 100 में केवल 3 ही मार्क्स मिले थे।
विराट कोहली की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीती थी। यह टूर्नामेंट मलेशिया में खेला गया था। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
-
लाइफ स्टाइल23 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म30 mins ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद50 mins ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल6 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद6 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद4 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश3 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार