Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव में गूंजा नारा ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’

Published

on

Loading

डोनाल्ड ट्रंप, 'अबकी बार ट्रंप सरकार', 2014 लोकसभा चुनाव, 'अबकी बार, मोदी सरकार'

donald trump narendra modi

वॉशिंगटन। भारतीयों का जादू पूरी दुनिया में लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है खासतौर पर इन दिनों अमेरिका में भारतवंशियों की ज्यादा पूछ होने लगी है। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप भारतीय अमेरिकी समुदाय के लोगों में काफी समय बिताते नजर आ रहे हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि ट्रंप के चुनावी अभियान में भारतीयों को लुभाने के लिए भारत में सत्‍तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के पैंतरे आजमाए जा रहे हैं। एक टीवी विज्ञापन में रिपब्लिकन उम्मीदवार ‘अबकी बार, ट्रंप सरकार’ कहते नजर आ रहे हैं। याद दिला दें कि भारत में 2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा का नारा ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ खूब मशहूर हुआ था।

ऐसा पहली बार हो रहा है जब अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में किसी उम्मीदवार ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय को अपनी ओर करने के लिए इस तरह का प्रयास किया हो। वैसे भारतीय अमेरिकी लोग लंबे समय से डेमोक्रैटिक पार्टी के समर्थन में रहे हैं लेकिन इस बार कुछ कहा नहीं जा सकता। जिस तरह से ट्रंप अमेरिकी-भारतीय समुदाय को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं, हो सकता है इस बार बाजी पलट जाए।

डोनाल्ड ट्रंप के इंडियन-अमेरिकन अडवाइजरी काउंसिल के चेयरमैन शलभ कुमार ने बताया कि यह विडियो ऐड 30 सेकेंड का है और 20 चैनलों पर दिखाया जा रहा है।’ इंडियन अमेरिकन चैनल्स पर एक दिन में 20 बार दिखाया जाता है। ऐड विडियो में ट्रंप के न्यू जर्सी में दिए गए भाषण के अंशों को शामिल किया गया है, जिसमें उन्होंने हिंदू समुदाय और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की थी। विडियो में मोदी की तस्वीर का भी इस्तेमाल किया गया है।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending