मुख्य समाचार
खुदकुशी पर राजनीतिक प्रहारों के बीच ग्रेवाल का अंतिम संस्कार
भिवानी (हरियाणा)। पूर्व सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) योजना लागू किए जाने की मांग को लेकर आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल का उनके पैतृक गांव बमला में सैकड़ों लोगों व नेताओं की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं ग्रेवाल की आत्महत्या राजनीतिक अखाड़े में आरोप-प्रत्यारोप का केंद्र बनी रही। केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह ने पहले ग्रेवाल की दिमागी हालत पर सवाल उठाए और फिर कहा कि वह (ग्रेवाल) कांग्रेस के कार्यकर्ता थे।
ग्रेवाल के अंतिम संस्कार के मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे। राहुल ने ग्रेवाल की विधवा और अन्य परिजनों से मुलाकात भी की।
राजपूताना राइफल्स के पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल (70) हरियाणा में भिवानी के बमला गांव के निवासी थे। उन्होंने मंगलवार की रात दिल्ली के एक पार्क में वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) योजना लागू किए जाने की मांग को लेकर कथित रूप से जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी।
केजरीवाल ने की मुआवजे की घोषणा
आम आदमी पार्टी नेता केजरीवाल ने ग्रेवाल के परिवार के लिए एक करोड़ रुपये के मुआवजे की घोषणा की। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ग्रेवाल को ‘शहीद’ मानती है और दिल्ली सरकार की नीति शहीद के आश्रितों को इतनी धनराशि देने की है। इस पर भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
आम आदमी पार्टी नेता ने ग्रेवाल के अंतिम संस्कार के बाद उनके बेटे जसवंत की उपस्थिति में यह घोषणा की। केजरीवाल ने कहा, हम राम किशन (ग्रेवाल) के परिवार को एक करोड़ रुपया दे रहे हैं। उन्हें हम एक शहीद मानते हैं। केजरीवाल ने कहा, पूरा देश वन रैंक वन पेंशन को लागू करने के लिए लड़ता रहेगा और हम इसे लागू करने के लिए सरकार पर जोर डालेंगे।
जसवंत ने फिर कहा कि पुलिस ने उन्हें तथा परिजनों को मारापीटा और पुलिस थाने ले जाने से पहले उनके साथ गालीगलौच भी की। उन्होंने कहा, पुलिस ने हमारी बात नहीं सुनी। उन्होंने हमारे साथ हाथापाई और गालीगलौच की। जसवंत ने कहा कि सरकार को बिना कोई भी देरी किए वन रैंक वन पेंशन को लागू करना चाहिए ताकि जिस स्थिति से हम गुजरे हैं, उस स्थिति से कोई और न गुजरे।
ग्रेवाल की मौत पर राजनीति करने के बारे में केजरीवाल ने कहा, हां, हम राजनीति कर रहे हैं। हम सैनिकों के अधिकारों को बचाने के लिए राजनीति कर रहे हैं और केंद्र सरकार उन्हें धोखा देने के लिए राजनीति कर रही है।
बुधवार को दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल, राहुल गांधी व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को हिरासत में लिया था। इन्हें देर रात छोड़ा गया था। इन पर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। यह सभी नेता ग्रेवाल के परिजनों से मिलने अस्पताल गए थे। हिरासत में लिए जाने को केजरीवाल ने प्रधानमंत्री कार्यालय के इशारे पर हुई कार्रवाई बताया। केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि आप और कांग्रेस के नेताओं को बुधवार को हिरासत में लिए जाने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय जिम्मेदार है। केजरीवाल, सिसोदिया और राहुल गांधी को हिरासत में रखने के लिए भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह द्वारा दिल्ली पुलिस की आलोचना के बाद आप नेता ने पुलिस को क्लीन चिट दे दी।
केजरीवाल ने ट्वीट किया है, महोदय, यह न तो दिल्ली पुलिस का और न ही गृह मंत्रालय का काम है बल्कि बुधवार को तो प्रधानमंत्री कार्यालय हालात की निगरानी कर रहा था। उन्होंने इसे बुरी तरीके से संभाला।
गुरुवार को ग्रेवाल के घर पर बड़ी संख्या में नेताओं के पहुंचने से अफरातफरी की स्थिति रही। ग्रेवाल के परिवार से मिलने के लिए तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी बामला पहुंचे। नेताओं की मौजूदगी में ग्रेवाल के बेटे कुलवंत ने कहा कि पिता की मौत पर राजनीति बंद होनी चाहिए। उन्होंने अपने पिता को शहीद का दर्जा देने की मांग की और उनकी मौत के मामले की जांच कराने को कहा।
अपराध शाखा कर रही मामले की जांच
राजनीतिक गहमागहमी के बीच दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को कहा कि ग्रेवाल की खुदकुशी के मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार को जांच अपराध शाखा को सौंप दी गई। दिल्ली पुलिस आयुक्त आलोक कुमार वर्मा के आदेश पर अपराध शाखा को जांच सौंपी गई है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) रविंद्र यादव ने कहा, हमने केस अपने हाथ में ले लिया है। जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
खट्टर बोले- निजी कारणों से की खुदकुशी
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ग्रेवाल के परिवार के लिए 10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। सरकार ने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा भी किया है। खट्टर ने ग्रेवाल को शहीद मानने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि खुदकुशी करने वालों को शहीद नहीं कहा जा सकता। खट्टर ने कहा, उन्होंने निजी कारणों से खुदकुशी की है।
रक्षा मंत्री ने बताया कांग्रेस कार्यकर्ता
विदेश राज्य मंत्री एवं पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह ने कहा कि ग्रेवाल कांग्रेस कार्यकर्ता थे और उनकी खुदकुशी का संबंध ओआरओपी से नहीं है। उन्होंने कहा, ग्रेवाल कांग्रेस के टिकट पर सरपंच बने थे। उनके मुद्दे बैंक के साथ थे, ओआरओपी के साथ नहीं।
लेकिन, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने माना कि पूर्व सैनिकों की पेंशन की अदायगी से संबंधित कुछ मुद्दे अभी सुलझे नहीं हैं और कुल 20 लाख पूर्व सैनिकों में से एक लाख को अगले दो महीनों में भुगतान कर दिया जाएगा।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल3 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
छत्तीसगढ़3 days ago
सीएम विष्णुदेव साय ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, पत्नी भी थीं साथ
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन