नेशनल
स्वास्थ्य सेवा लोगों की पहुंच में व गुणवत्ता संपन्न होनी चाहिए : नड्डा
नई दिल्ली | केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे. पी. नड्डा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा पर समग्र रूप से विचार करते हुए हमें यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि भारत में स्वास्थ्य सेवा वहन करने और पहुंच योग्य तथा गुणवत्ता संपन्न होनी चाहिए। नड्डा भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित 13वें भारत स्वास्थ्य सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत में स्वास्थ्य सेवा को निजी क्षेत्र के साथ मिलकर मजबूत बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सुपरिभाषित स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने का समय आ गया है।
उन्होंने निजी क्षेत्र के साथ भागीदारी पर बल देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों को निजी अस्पतालों की सुविधाएं मिलनी चाहिए। इसके लिए हमें उन माडलों की पहचान और उन्हें विकसित करना होगा जो वहन योग्य स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में सहायक हों।
नड्डा ने सबको स्वास्थ सुविधा प्रदान करने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि सरकार कई वर्षों से स्वास्थ्य उद्योग से संवाद करती रही है और अब आगे बढ़ने का समय आ गया है। उन्होंने सरकार की ओर से कारगर जन भागीदारी, निजी-सार्वजनिक भागीदारी और सिविल सोसायटी की भागीदार को बढ़ावा देने का आश्वासन दिया ।
बीमा योजना की चर्चा करते हुए नड्डा ने कहा कि गरीब और कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा कवच प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (आरएसबीवाई) गरीबी रेखा से नीचे की आबादी तथा असंगठित क्षेत्र की 11 अन्य श्रेणियों के लोगों को 30,000 रुपये का बीमा कवच प्रदान करती है।
उन्होंने बताया कि उनका मंत्रालय नई स्वास्थ्य सुरक्षा योजना पर सक्रिय रूप से काम कर रहा है। इसके अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे की आबादी तथा असंगठित क्षेत्र की 11 अन्य श्रेणियों में प्रति वरिष्ठ नागरिक को 30,000 रुपये के बीमा कवच के अलावा 1 लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर सीआईआई की स्वास्थ सेवा परिषद के अध्यक्ष और मेदांता-मेडीसिटी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. नरेश त्रेहन, फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भवदीप सिंह तथा सीआईआई की स्वास्थ सेवा परिषद के सह-अध्यक्ष और मैक्स इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राहुल खोसला मौजूद थे।
उत्तर प्रदेश
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला अक्सर चर्चा में रहता है। चाहे वो सोसाइटीज की समस्या को लेकर हो या विकास की रफ्तार को लेकर हो या फिर त्योहारों पर बिक्री को लेकर। दिवाली का त्योहार बीत गया है।
इस बीच, दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यानी दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे हैं।
दिवाली में पिया 25 करोड़ की शराब
दिवाली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में लोग 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।
-
लाइफ स्टाइल3 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल9 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश5 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद10 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
ऑफ़बीट10 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
मनोरंजन2 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में