Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

सेना प्रश्नपत्र लीक मामला में रक्षा मंत्रालय ने दिए सीबीआई जांच के आदेश

Published

on

रक्षा मंत्रालय, सेना भर्ती परीक्षा, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर,

Loading

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने सेना भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्रों के कथित लीक मामले में सीबीआई जांच का आदेश दिया है। मामले में 24 में से 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनको ठाणे, महाराष्ट्र की एक स्थानीय अदालत ने पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है।

रक्षा मंत्रालय, सेना भर्ती परीक्षा, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर,

सूत्रों ने संकेत दिया कि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के निर्देशों के बाद ही सीबीआई जांच का आदेश दिया गया है। सोमवार को सेना के भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्रों के कथित लीक मामले में सेना ने एक उच्च स्तरीय कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया है।

पिछले शनिवार से महाराष्ट्र और गोवा में छापेमारी के दौरान एक पूर्व सैनिक और एक अर्धसैनिक कर्मी समेत इक्कीस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं रविवार (26 फरवरी) को सेना ने कई केंद्रों पर आयोजित परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। सेना में कई पदों के लिए देशभर में 52 केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया गया था।

नेशनल

5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे

Published

on

Loading

मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।

बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी  1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।

Continue Reading

Trending