Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

गैजेट्स

एपल के आईफोन 8 में होंगे बड़े बदलाव

Published

on

Loading

सैन फ्रांसिसको। आईफोन 8 के एक नए आरेख (डाइग्राम) से पता चलता है कि एपल फिंगरप्रिंट रीडर को फोन के पीछे ले जा सकती है और कैमरा मॉड्यूल भी बदला जा सकता है।

सीएनबीसी डॉट कॉम की गुरुवार की रपट में कहा गया, “फिंगरप्रिंट रीडर का जगह बदलने के अलावा एपल दोहरा कैमरा मॉडयूल भी जोड़ सकती है, जो फोन के पिछले हिस्से में होगा।” कैमरा मॉडयूल में इस बदलाव से कुछ प्रकार की आभासी वास्तविकता (एआर) प्रणाली जोड़ी जाएगी।

अफवाह है कि एपल की अगली पीढ़ी का आईफोन 8 एक बोल्ड नए डिजायन का होगा और इसमें ओएलईडी डिस्प्ले होगा। एपल इनसाइडर डॉट कॉम इस साल की शुरुआत में एक रिपोर्ट में कहा था, “एपल द्वारा ‘इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पेटेंट’ दाखिल करने के दौरान एक विधि का वर्णन किया गया है जिसके द्वारा विभिन्न घटकों को एक डिवाइस स्क्रीन में लगाया जा सकता है, जिसे नंगी आंखों से पता नहीं चलता। इससे इंजीनियर ऐसा स्मार्टफोन या टैबलेट डिजाइन कर सकते हैं तो किनारे से किनारे फुल फेस डिस्प्ले वाला होगा।”

कंपनी अपने स्मार्टफोन में पहली बार ‘ट्रू कलर आईपैड प्रो’ स्क्रीन प्रौद्योगिकी लेकर आ रही है, जो आसपास के प्रकाश के मुताबिक अपनी रंग व चमक को मेल कर लेती है।

Success Story

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।

इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।

इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Continue Reading

Trending