अन्तर्राष्ट्रीय
‘मैनचेस्टर के हमलावर ने अकेले काम नहीं किया’
मैनचेस्टर, 24 मई (आईएएनएस)| ब्रिटिश गृहमंत्री अंबर रुड ने बुधवार को कहा कि मैनचेस्टर में कॉन्सर्ट के दौरान हमला करने वाले आत्मघाती हमलावर ने संभवत: अन्य आतंकवादियों के साथ मिलकर इस कृत्य को अंजाम दिया है, लेकिन सुरक्षा सेवाओं को केवल आबिदी के बारे में जानकारी है। हमले में कम से कम 22 लोग मारे गए और 64 अन्य घायल हुए हैं। द गार्जिनय की रपट के मुताबिक, मैनचेस्टर एरेना में सोमवार को एरियाना ग्रांडे के कॉन्सर्ट के अंत में सलमान आबिदी (22) ने आईईडी विस्फोट किया था, जिसके बाद मंगलवार को ब्रिटेन ने आतंकवादी खतरों का स्तर सबसे उच्चतम श्रेणी का कर दिया।
रुड ने कहा कि आबिदी के बारे में खुफिया एजेंसियों को पता था। उन्होंने कहा, ऐसा लगता है, संभावना है कि यह सब वह अकेले नहीं कर रहा था।
गृहमंत्री ने कहा कि देश में आतंकवादी खतरे का स्तर ‘गंभीर’ से ‘संकटपूर्ण’ करने के बाद देश भर में सड़कों पर 3,800 सैनिकों की तैनाती की गई है। खतरे का स्तर ऊपर करने का मतलब है कि और हमले हो सकते हैं।
आदेश के तहत महत्वपूर्ण स्थलों, कॉन्सर्ट व खेल स्थलों पर तैनात पुलिसकर्मियों की जगह सशस्त्र सेना ने ले ली है।
रुड ने यह भी कहा कि सरकार के कट्टरपंथी-रोधी कार्यक्रम में जून महीने के बाद सुधार किया जाएगा।
अमेरिकी खुफिया एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि आत्मघाती हमलावर आबिदी का जन्म मैनचेस्टर में हुआ था। उसके माता-पिता लीबिया के निवासी थे। आबिदी का संबंध अल-कायदा से था और उसने विदेश में आतंकवाद का प्रशिक्षण लिया था।
रपट के मुताबिक, उसकी तीन बहनें और दो भाई हैं। माना जा रहा है कि आबिदी के माता-पिता अब लीबिया में हैं। कुछ समय के लिए आबिदी ब्रिटेन से बाहर गया था, लेकिन कुछ दिनों बाद वापस लौट आया था।
आबिदी का परिवार शहर में कई जगहों पर रहा। उसका परिवार फैलोफील्ड इलाके के एल्समोर रोड स्थित एक मकान में भी रहा था, जिसमें पुलिस ने छापेमारी की।
अधिकारियों ने व्हैले रेंज में भी एक मकान की तलाशी ली। जांच के सिलसिले में मंगलवार को 23 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट स्थल पर आबिदी की पहचान उसकी जेब में मौजूद एक बैंक कार्ड से हुई।
अमेरिकी मीडिया की एक रपट के मुताबिक, पहचान की पुष्टि फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी के माध्यम से हुई। अधिकारी ने कहा कि बीते 12 महीनों के भीतर आबिदी ने लीबिया की यात्रा की थी, साथ ही उसने कई अन्य देशों की भी यात्रा की।
अधिकारी ने कहा, और इसी दौरान उसका अल-कायदा से संपर्क हुआ। उसके कई अन्य आतंकवादी समूहों से भी संपर्क थे।
एनबीसी की रपट के मुताबिक, अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि आबिदी का बम ‘बड़ा और अत्याधुनिक’ था, जिसके लिए ब्रिटेन में सामग्री जुटाना मुश्किल है। करीब 20,000 लोगों की भीड़ को निशाना बनाते वक्त इस बात से कतई इनकार नहीं किया जा सकता कि उसने किसी अन्य की मदद नहीं ली होगी।
वेंस्टमिंस्टर में हुए हमले के दो महीने बाद मैनचेस्टर हमला सामने आया है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार रात मैनचेस्टर में अमेरिकन पॉप गायक एरियाना ग्रांडे के कंसर्ट पर हुए आतंकी हमले में 22 लोग मारे गए थे, जिनमें बच्चे भी थे।
अन्तर्राष्ट्रीय
हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल
बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।
इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये
सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ
इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.
-
लाइफ स्टाइल5 hours ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : पर्थ टेस्ट में दिखा यशस्वी जायसवाल का तेवर
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
प्रयागराज महाकुम्भ में बिखरी सनातन की छटा, महाकुम्भ क्षेत्र तीन संन्यासी अखाड़ों की धर्म ध्वजा हुई स्थापित
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
बीएसपी चीफ मायावती का बड़ा ऐलान, अब उनकी पार्टी नहीं लड़ेगी उपचुनाव
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
संभल जामा मस्जिद विवाद : मस्जिद के सर्वे से नाराज भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव
-
ऑफ़बीट1 day ago
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद
-
उत्तराखंड2 days ago
केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता का किया धन्यवाद