Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कुंबले-कोहली कंट्रोवर्सी को सनी ने बताया आम बात, बोले- होती रहती हैं गलतफहमियां

Published

on

Loading

लंदन। भारतीय क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच विवाद की खबर को दिग्गज बल्लेबाज सुनिल गावस्कर ने नकारते हुए कहा है कि कप्तान और कोच के बीच में गलतफहमियां होती रहती हैं। कुंबले के कोच पद पर बीसीसीआई और कोहली से विवाद के चलते काले बादल मंडरा रहे हैं।

खबरों के मुताबिक कोहली को कुंबले का सख्त रुख बर्दाश्त नहीं है और इसी के कारण दोनों के बीच विवाद उपजा है। यहां एक कार्यक्रम में गावस्कर ने बुधवार को कहा, “किसी भी देश में ऐसा नहीं हो सकता की कोच और कप्तान दोनों हर बात पर सहमत हों। दोनों में हमेशा थोड़ा बहुत वैचारिक मतभेद रहता ही है। कोच हमेशा पहली पीढ़ी का होता है या हाल ही में खत्म हुई पीढ़ी का।”

उन्होंने कहा, “इसलिए खेल के प्रति सोचने का उसका तरीका, नजरिया हमेशा थोड़ा अलग होता है।” उन्होंने कहा, “यह मैदान पर नहीं होना चाहिए। यह अभ्यास सत्र या टीम संयोजन पर हो सकता है। मुझे नहीं लगता कि इसे गंभीरता से लेना चाहिए, क्योंकि इस तरह की चर्चा टीम के लिए अच्छी नहीं है।”

गावस्कर से जब कहा गया कि कुंबले से पहले रवि शास्त्री के साथ कोहली के अच्छे ताल्लुकात थे तो इस पर उन्होंने कहा, “मैं निश्चित हूं कि अगर उन दोनों में कोई मतभेद थे तो वो शायद सामने नहीं आए।”

कुंबले का खिलाडय़िों और खुद के लिए ज्यादा पैसा मांगना भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को रास नहीं आया और इसी कारण उसने कुंबले का एक साल का कार्यकाल खत्म होने के बाद नए कोच के लिए आवेदन मंगाए हैं।

समाचार चैनल आजतक के सलाम क्रिकेट कांक्लेव में गावस्कर ने कहा, “कुंबले को एक साल का करार सौंपा गया था। अब जब उनका कार्यकाल खत्म हो गया है तो बीसीसीआई ने नए कोच के लिए सारे नियमों का पालन किया है और कुंबले को सीधे प्रवेश की मंजूरी दी है। हो सकता है कोई और कोच पद के लिए आवेदन ही न दे।”

उन्होंने कहा, “मेरे हिसाब से बीसीसीआई अपने नियमों का पालन कर रही है।” गावस्कर ने कुंबले के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा है, “कुंबले ने एक कोच के तौर पर अच्छा काम किया है। मैं सिर्फ पिछले साल के परिणाम के दम पर कह रहा हूं। आप कह सकते हैं उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया।”

उन्होंने कहा, “कोच ऐसा होना चाहिए जिसके पास भारतीय क्रिकेट को लेकर एक नजरिया हो। उसके पास ऐसा दृष्टिकोण होना चाहिए, जिसे लेकर टीम अगले 8-10 वर्षो तक आगे बढ़ सके।”

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending