नेशनल
उप्र : बारातियों से भरी बस व ट्रेलर की भिड़ंत, 40 घायल
भदोही, 3 जून (आईएएनएस/आईपीएन)। पूर्वाचल के भदोही जिले के औराई में राष्ट्रीय राजमार्ग पर तिउरी-कोठरा नई बस्ती मोड़ के समीप देर रात गलत लेन पर चल रही बरातियों से भरी बस को तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिसके बाद अनियंत्रित बस खड्डे में पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 40 से अधिक बराती घायल हो गए, जबकि 14 की हालत नाजुक बताई गई है, जिन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। घायलों का इलाज कई अस्पतालों में चल रहा है। चालक की हालत नाजुक बताई गई है।
जिले के सीखड़ गांव निवासी गोविंद मौर्या के यहां से बारात भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के मेघीपुर गांव निवासी राम ऊजागिर उर्फ मल्लू मौर्या के यहां आई थी। रात करीब 2:15 बजे खाना-खाने के बाद 43 बारातियों को लेकर बस वापस मिर्जापुर सीखड़ जा रही थी। चालक तिउरी कोठरा नई बस्ती के करीब से राष्ट्रीय राजमार्ग पर गलत लेन से निकलने की कोशिश कर रहा था। उसी दौरान कोलकाता से फरीदाबाद जा रहा तेज रफ्तार ट्रेलर बारातियों से भरी बस में जबरदस्त टक्कर मार दिया।
बस में सवार जितेंद्र कुमार (21), राजकुमार (30), अमन (16), देवराज (17), धर्मराज (22), रवि (12), रोजन (36) सहित ट्रेलर चालक विजेंद्र सिंह व अनूप कुमार सहित 40 लोग घायल हो गए, जिसमें बस चालक सहित 14 की हालत गंभीर बताई जा रही है। टक्कर के बाद घायलों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना औराई पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल महाराजा चेतसिंह ज्ञानपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई में उपचार हेतु भर्ती कराया। जबकि बाकि की हालत नाजुक होने पर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। इस हादसे में कुछ बच्चे भी घायल हुए हैं। इस बीच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई के डाक्टरों की लापरवाही सामने आई है। उन्होंने कई घायलों का इलाज जमीन पर लिटा कर किया।
नेशनल
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राज्यपाल राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपा है। इस दौरान डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे। विधानसभा का कार्यकाल आज यानी 26 नवंबर तक ही है। नए मुख्यमंत्री की शपथ की तारीख तय नहीं है। तब तक शिंदे कार्यवाहक सीएम रहेंगे।
इस बीच महाराष्ट्र में अगली सरकार के गठन की रूपरेखा लेकर चर्चा तेज हो गई है। खबर है कि गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर सकते हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले ‘महायुति’ गठबंधन ने 288 सदस्यीय विधानसभा में 235 सीट हासिल की हैं। जिसमें बाजेपी अकेली 135 सीटों पर कब्जा कर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।
बीजेपी की महाराष्ट्र में ये अब तक की सबसे बड़ी जीत है। शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 सीट पर जीत हासिल की और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने 41 सीट पर जीत दर्ज की है। मौजूदा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहे है।
-
लाइफ स्टाइल4 hours ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : पर्थ टेस्ट में दिखा यशस्वी जायसवाल का तेवर
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
बीएसपी चीफ मायावती का बड़ा ऐलान, अब उनकी पार्टी नहीं लड़ेगी उपचुनाव
-
ऑफ़बीट1 day ago
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद
-
राजनीति2 days ago
मुंबई में महायुति के चुने गए विधायकों की बैठक, आज तय होगा महाराष्ट्र का नया सीएम
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
प्रयागराज महाकुम्भ में बिखरी सनातन की छटा, महाकुम्भ क्षेत्र तीन संन्यासी अखाड़ों की धर्म ध्वजा हुई स्थापित