ऑफ़बीट
OMG! रियलिटी शो में होगी रेप, मर्डर करने की छूट
रूस का एक रियलिटी शो इन दिनों खासी चर्चा में है। वजह यह है कि इस रियलिटी शो में रेप और मर्डर जैसे जघन्य अपराध करने की भी छूट होगी। सुनकर भले ही विश्वास न हो लेकिन यह बिल्कुल सच है। शो के ऑर्गेनाइजर ने कहा है कि लड़ाई, मर्डर और रेप करने की शो में इजाजत होगी।
इस शो का नाम ‘गेम 2 : विंटर’ रखा गया है। यह रियलिटी शो एक जुलाई से शुरू होगा। शो में भाग लेने वालों को चाकू दिए जाएंगे। इसमें शराब पीने, स्मोकिंग और अन्य चीजों के लिए भी पूरी आजादी होगी। शो जीतने वाले के लिए प्राइज मनी 10 करोड़ रुपए रखी गई है। हालांकि हालांकि, ऑर्गेनाइजर्स ने यह स्पष्ट कर दिया है कि क्राइम के लिए पार्टिसिपेंट पूरी तरह जिम्मेदार होंगे और पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी।
रूस में शुरू हो रहे नए रियलिटी शो ‘गेम 2 : विंटर’ में 30 कन्टेस्टेन्ट होंगे, जो साइबेरिया के जंगल की कडक़ड़ाती ठंड में 9 महीने बिताएंगे। शो में साउथ कोरिया के एक्स मिलिट्री मैन से लेकर स्वीडन के स्टूडेंट तक 30 लोग शामिल है। इन्हें फॉलो करने के लिए 2000 फिक्स्ड कैमरे लगे होंगे। इसके साथ में रिचार्बेल बैटरी के साथ पोर्टेबल कैमरा भी होगा। ये कैमरे पार्टिसिपेंट की एक्टिविटीज 24 घंटे कैप्चर करेंगे और वेब टीवी चैनल पर इसकी ऑनलाइन स्क्रीनिंग करेंगे।
मिलेनियर येवगेनी प्यातकोवस्की ने इस प्रोजेक्ट में पैसे लगाए हैं और कहा कि इस शो में सबकुछ करने की छूट होगी। उन्होंने कहा कि चाहे किसी का रेप हो या फिर मर्डर, हमें इससे कोई मतलब नहीं। ये डॉक्यूमेंट में पहले से लिखा है, जिसे शो शुरू होने से पहले पार्टिसिपेंट्स ने साइन किया है। प्यातकोवस्की के मुताबिक, उन लोगों ने कैंडिडेट्स को अपना बर्ताव दुरुस्त रखने को लेकर चेतावनी दी है और रूसी फेडरेशन के कानून का पालन करने की सलाह दी गई है।
ऑफ़बीट
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
चंपारण। बिहार का टार्जन आजकल खूब फेमस हो रहा है. बिहार के पश्चिम चंपारण के रहने वाले राजा यादव को लोगों ने बिहार टार्जन कहना शुरू कर दिया है. कारण है उनका लुक और बॉडी. 30 मार्च 2003 को बिहार के बगहा प्रखंड के पाकड़ गांव में जन्मे राज़ा यादव देश को ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाना चाहते हैं.
लिहाजा दिन-रात एकक़र फिजिकल फिटनेस के साथ-साथ रेसलिंग में जुटे हैं. राज़ा को कुश्ती विरासत में मिली है. दादा जगन्नाथ यादव पहलवान और पिता लालबाबू यादव से प्रेरित होकर राज़ा यादव ने सेना में भर्ती होने की कोशिश की. सफलता नहीं मिली तो अब इलाके के युवाओं के लिए फिटनेस आइकॉन बन गए हैं.
महज 22 साल की उम्र में राजा यादव ‘उसैन बोल्ट’ बन गए. संसाधनों की कमी राजा की राह में रोड़ा बन रहा है. राजा ने एनडीटीवी से कहा कि अगर उन्हें मौका और उचित प्रशिक्षण मिले तो वे पहलवानी में देश का भी प्रतिनिधित्व कर सकते हैं. राजा ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाने के लिए दिन रात मैदान में पसीना बहा रहे हैं. साथ ही अन्य युवाओं को भी पहलवानी के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
’10 साल से मेहनत कर रहा हूं. सरकार ध्यान दे’
राजा यादव ने कहा, “मेरा जो टारगेट है ओलंपिक में 100 मीटर का और मेरी जो काबिलियत है उसे परखा जाए. इसके लिए मैं 10 सालों से मेहनत करते आ रहा हूं तो सरकार को भी ध्यान देना चाहिए. मेरे जैसे सैकड़ों लड़के गांव में पड़े हुए हैं. उन लोगों के लिए भी मांग रहा हूं कि उन्हें आगे बढ़ाने के लिए सुविधा मिले तो मेरी तरह और युवक उभर कर आएंगे.”
-
हरियाणा3 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
करियर3 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
राजनीति3 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
झारखण्ड3 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
मुख्य समाचार2 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर