Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी चुनाव में दखल के लिए हेली ने रूस को चेतावनी दी

Published

on

Loading

वाशिंगटन, 5 जून (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस की दखलंदाजी को लेकर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ‘चिंतित’ है और उसे यह जान लेना चाहिए कि अमेरिकी चुनाव में दखल देने के ‘परिणाम’ भुगतने पड़ सकते हैं। हेली ने सीबीएस न्यूज के टीवी कार्यक्रम ‘फेस द नेशन’ में कहा, मैं आपको बता सकती हूं कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय उनके सभी चुनावों में रूस के दखल को लेकर चिंतित है।

हेली के मुताबिक, लेकिन, वे कई कारणों से रूस को लेकर चिंतित हैं और इसलिए हम उन पर नजर बनाए रखेंगे..हम जब उनके साथ काम कर सकते हैं, तो उसकी कोशिश करते हैं। लेकिन, जब यह संभव नहीं होगा तो फिर हमें एक लाइन खींचनी होगी।

हेली से जब पूछा गया कि रूस पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगाया गया तो उन्होंने कहा कि अभी जांच की प्रक्रिया चल रही है और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस के खिलाफ कदम उठाए गए हैं।

हेली ने कहा, मैं आपको बता सकती हूं कि हमने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस के खिलाफ कदम उठाए हैं। हम यूक्रेन के मामले में प्रतिबंध लगाने को लेकर दृढ़ रहे। (सीरिया के) असद प्रशासन के साथ सहयोग को लेकर हमने उनकी आलोचना की।

हेली ने कहा, साथ ही हम यह भी देखने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या सीरिया संघर्ष के निपटारे के लिए हम उनसे बात कर सकते हैं। हम उनके साथ आतंकवाद को रोकने पर काम कर रहे हैं, लेकिन अगर हम रूस को कुछ भी गलत करते देखते हैं, तो फिर हम उन्हें बताएंगे।

हेली का कहना है कि रूस पर प्रतिबंध लगाने को लेकर कांग्रेस जो भी फैसला करेगी, वह उसका समर्थन करेंगी।

हेली ने लगातार मिसाइल परीक्षण करने को लेकर उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच बढ़ रहे तनाव के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया की स्थिति को लेकर तापमान अभी ‘अस्थिर’ है।

हेली के अनुसार, इस संबंध में चीन के साथ मिलकर काम किया गया है, चीन वास्तव में उत्तर कोरिया पर दबाव बनाने के पक्ष में था और सुरक्षा परिषद में भी बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षणों से संबंधित व्यक्तियों और संस्थाओं पर प्रतिबंध बढ़ाने के लिए मतदान हुआ।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending