Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

लंदन हमला : आयरलैंड पुलिस ने हमलावरों के 2 संपर्कियों को गिरफ्तार किया

Published

on

Loading

डबलिन, 7 जून (आईएएनएस)| आयरलैंड पुलिस ने लंदन ब्रिज आतंकवादी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों में शामिल राशिद रादुआने के एक संपर्की को गिरफ्तार किया है। शनिवार की शाम लंदन ब्रिज पर हुए इस आतंकवादी हमले में 7 लोगों की मौत और दर्जनों घायल हो गए।

वेक्सफोर्ड में एक इमारत की खोजबीन के दौरान 30 वर्षीय संदिग्ध को मंगलवार की शाम गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इससे पहले मंगलवार को मोरक्को के एक अन्य व्यक्ति को लिमेरिक शहर से गिरफ्तार किया गया था। लेकिन उसे दोपहर बाद छोड़ दिया गया था।

दोनों संदिग्धों से चोरी और धोखाधड़ी के मामले में पूछताछ की जा रही है। उन पर कागजातों और व्यक्तिगत व सार्वजनिक सेवा के नंबरों के उपयोग का संदेह है, जिसका संबंध हमलावर रादुआने से हो सकता है।

30 वर्षीय रादुआने लीबियाई मूल का मोरक्को का नागरिक था। ब्रिटेन में कागजात संबंधी जांच के बाद उसकी पहचान की गई थी और पाया गया था कि वह कुछ समय के लिए दक्षिण डबलिन में भी रहा था।

आयरलैंड के राष्ट्रीय प्रसारणकर्ता (आरटीई) के अनुसार, रादुआने के पास से आयरलैंड के अप्रवासी अधिकारियों द्वारा जारी किया गया एक पहचान पत्र पाया गया था और ब्रिटेन आने से पहले उसने 2011 में आयरलैंड में एक ब्रिटिश महिला से शादी की थी।

यूरोपिय संघ की संधि के अंतर्गत, आयरलैंड यूरोपीय संघ से बाहर के ऐसे लोगों को नौकरी वीजा जारी करता है, जिनका यूरोपीय संघ के किसी नागरिक से संबंध हो, और इस मामले में भी यही हुआ लगता है।

रादुआने अपनी ब्रिटिश मूल की पत्नी के साथ 2016 में कुछ समय के लिए आयरलैंड वापस आया था।

आयरलैंड पुलिस के अनुसार, रादुआने इससे पहले कभी पुलिस की नजर में नहीं आया था और न ही अपराध या सुरक्षा मामलों में संलिप्त होने को लेकर पुलिस का उस पर ध्यान गया था।

आयरलैंड ने लंदन हमले की निंदा व्यक्त करते हुए हमले को ‘सरासर पागलपन’ करार दिया है और कहा है कि वे ब्रिटेन के साथ सुरक्षा मामलों में लगातार मिलकर काम करेंगे और जितना हो सकेगा अपराध को रोकेंगे।

हमले की आशंका के चलते आयरलैंड में भी मध्यम स्तर का अलर्ट जारी किया गया है।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending