Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

नहीं सुधरा पाकिस्तान तो डंस लेगा भारतीय ‘नाग’

Published

on

Loading

जयपुर। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने मंगलवार को टैंक भेदी मिसाइल ‘नाग’ का राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र के रेगिस्तान में सफल परीक्षण किया। रक्षा सूत्रों ने बताया, मिसाइल ने मिशन में लक्ष्य को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया। पाकिस्तान सीमा के पास पोखरण फायरिंग रेंज में इस मिसाइल का परीक्षण महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पाकिस्तान के हमला करने की स्थिति में भारत इस मिसाइल के जरिये उसका मुंहतोड़ जवाब दे सकता है।

नाग एक एडवांस्ड मिसाइल है। उसके परीक्षण के समय कई सीनियर ऑफिसर्स मौजूद थे। इस मौके पर डीआरडीओ के वैज्ञानिक और कई सीनियर आर्मी आफिसर्स भी मौजूद रहे। रक्षा मंत्री अरुण जेटली के वैज्ञानिक सलाहकार जी सतीश रेड्डी ने इस मौके पर कहा कि मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद देश की रक्षा क्षमताओं में इजाफा हुआ है।

रक्षा सूत्रों के मुताबिक तीन में से दो परीक्षण में नाग मिसाइल अपने लक्ष्य को भेदने में सफल रहा, जबकि एक निशाना चूक गया। सात किलोमीटर के दायरे में लक्ष्य को निशाना बनाने के लिए मिसाइल का परीक्षण किया गया था। इससे पहले तीसरी पीढ़ी की इस मिसाइल का परीक्षण चांदीपुर में इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज में किया गया था।

बता दें कि भारत ने देश में निर्मित एवं परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम पृथ्वी-2 मिसाइल का ओडिशा में एक परीक्षण रेंज से दो हफ्ते पहले सफल प्रायोगिक परीक्षण किया था। यह सतह से सतह पर मार करने में सक्षम और 350 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली मिसाइल थी।

नेशनल

5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे

Published

on

Loading

मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।

बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी  1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।

Continue Reading

Trending