खेल-कूद
फीफा यू-17 विश्व कप के टिकट मुफ्त बांटे जाने चाहिए : कोच ह्यूज
नई दिल्ली, 2 जुलाई (आईएएनएस)| अग्रणी इंग्लिश प्रीमियर क्लब मैनेचेस्टर सिटी के यूथ कोच थॉमस ह्यूज का कहना है कि भारत में इसी साल होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप के तहत दिल्ली में होने वाले मेजबान भारत के मैचों के टिकट मुफ्त में बांटे जाने चाहिए।
फीफा ने भारत के सभी ग्रुप मैच गोवा से दिल्ली स्थानांतरित कर दिए हैं। ये मैच जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाएंगे।
ह्यूज ने यहां प्रीमियर लीग स्किल्स प्रोग्राम से इतर आईएएनएस से कहा, नेहरू स्टेडियम की दर्शक क्षमता 60,000 है। लेकिन अगर मैच देखने के लिए 100-200 लोग आते हैं तो इससे पूरे देश की बदनामी होगी। ऐसे में स्टेडियम को भरने के लिए मैच के टिकट मुफ्त में बांटे जाने चाहिए। इस समय यही एक तरीका है।
इससे पहले आईएएनएस की खबर में इस बयान को गलती से मैनचेस्टर सिटी के सहायक कोच इलियट स्टक्लिफ के नाम का जिक्र किया गया था।
फीफा ने शनिवार को अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की भारत के सभी ग्रुप मैच राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित किए जाने की गुजारिश को मान लिया है। दिल्ली अब आठ ग्रुप मैच, अंतिम-16 दौर के चार मैचों की मेजबानी करेगा।
इंग्लिश प्रीमियर लीग जीत चुके क्लब के सहायक कोच ने कहा कि ब्रिटेन में निशुल्क टिकट देना एक परंपरा है।
स्टक्लिफ और ह्यूज द्वारा जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में एक सप्ताह तक प्रशिक्षण शिविर चलाया जा रहा है, जिसमें भारत के 60 कोचों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ऐसे ही शिविर गुवाहाटी और बेंगलुरू में चलाया जा रहा है।
स्टक्लिफ ने कहा, भारतीय कोचों को सुधार करने में कम से कम एक दशक का समय लगेगा। हम इस कार्यक्रम के तहत हर साल यहां आते रहेंगे और प्रशिक्षण देते रहेंगे।
स्टक्लिफ ने कहा, इंग्लैंड एवं वेल्स में हम टेनिस के मैचों के टिकट मुफ्त बांटते हैं। फुटबाल के टिकट यहां मुफ्त में दिए जा सकते हैं। इससे काम भी हो जाता है और खेल की प्रतिष्ठा भी बनी रहती है। साथ ही लोग भी इस खेल से जुड़ते हैं और फीफा लगातार इसके लिए प्रयासरत है।
उल्लेखनीय है कि भारत में पहली बार आयोजित होने जा रहे फीफा अंडर-17 विश्व कप का उद्घाटन मुकाबला 6 अक्टूबर को दिल्ली में होगा। दिल्ली को कुल आठ मैचों की मेजबानी दी गई है।
विश्व कप आयोजन समिति के मुताबिक दिल्ली में टूर्नामेंट का पहला और दूसरा मैच खेला जाएगा। ये मैच छह अक्टूबर को ही होंगे। इसके अलावा दिल्ली में नौ अक्टूबर, 12 अक्टूबर को दो-दो मैच होंगे। इसके अलावा 16 अक्टूबर को दिल्ली को प्री-क्वार्टर फाइनल मैचों की मेजबानी भी करनी है।
विश्व कप के लिए ड्रॉ अभी घोषित नहीं किए गए हैं, लेकिन मैच कहां और कब होंगे, इसकी घोषणा शनिवार को कर दी गई है। फाइनल मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा। फाइनल 28 अक्टूबर को होना है। टूर्नामेंट के लिए ड्रॉ सात अक्टूबर को मुम्बई में निकाला जाएगा।
दिल्ली के अलावा विश्व कप के मैच नवी मुम्बई, कोलकाता, गुवाहाटी, गोवा और कोच्चि में खेले जाने हैं। कोलकाता को सबसे अधिक 10 मैचों की मेजबानी मिली है।
विश्व कप में भारत के अलावा ईरान, इराक, कोरिया, न्यू कैलेडोनिया, न्यूजीलैंड, ब्राजील, चिली, कोलम्बिया, पराग्वे, कोस्टा रिका, होंडुरास, मेक्सिको, अमेरिका, इंग्लैंड, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, तुर्की, माली, नाइजर, घाना और गिनी की टीमें हिस्सा लेंगी।
खेल-कूद
IPL Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए सबसे युवा करोड़पति
पटना। बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने महज 13 साल की उम्र में इतिहास रच दिया है। वैभव को आईपीएल मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। 13 साल 243 दिन की उम्र में वैभव आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स उन्हें अपने साथ जोड़ने में दिलचस्पी दिखाई। राजस्थान ने 1.1 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा।
वैभव ने हाल ही में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा जब वह अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज (13 वर्ष, 288 दिन) बने। उन्होंने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ भारत अंडर-19 के लिए खेले गए यूथ टेस्ट में 62 गेंदों पर 104 रन बनाए। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने 58 गेंदों पर शतक बनाया। यह किसी भारतीय का सबसे तेज यूथ टेस्ट शतक और दुनिया में दूसरा सबसे तेज शतक था।
वैभव एक बेहतरीन खिलाड़ी है और उम्मीद जताई जा रही है कि 2025 आईपीएल में वह जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे। वैभव की बात करें तो वह बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं। महज 13 साल के बेटे के करोड़पति बनने के बाद उनके पिता भावुक नजर आ रहे हैं।
एक मीडिया चैनल को दिए गए इंटरव्यू में वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने कहा कि अपने बेटे के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने बहुत कुछ किया। अपनी खेती तक की जमीन बेच दी ताकि वैभव क्रिकेट खेल सके और अपना करियर बना सके। वैभव के बारे में बात करते हुए पिता ने बताया कि उसे हमेशा से क्रिकेट में रूचि थी और वह महज 5 साल का था, तब से क्रिकेट खेल रहा है। वैभव को उनके पिता ने ही घर में नेट प्रैक्टिस करवाई, जिसके बागद समस्तीपुर क्रिकेट एकेडमी भेजा। उनके पिता ने बेटे की कामयाबी के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी का भी शुक्रिया किया।
-
लाइफ स्टाइल7 hours ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : पर्थ टेस्ट में दिखा यशस्वी जायसवाल का तेवर
-
मनोरंजन2 days ago
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
बीएसपी चीफ मायावती का बड़ा ऐलान, अब उनकी पार्टी नहीं लड़ेगी उपचुनाव
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
संभल जामा मस्जिद विवाद : मस्जिद के सर्वे से नाराज भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव
-
ऑफ़बीट1 day ago
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद
-
उत्तराखंड2 days ago
केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता का किया धन्यवाद