बिजनेस
यात्री कारों की बिक्री 11 फीसदी गिरी : सियाम
नई दिल्ली, 10 जुलाई (आईएएनएस)| यात्री कारों की बिक्री में जून के महीने पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 11.24 फीसदी गिरावट देखी गई। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स (सियाम) द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक जून में कुल 1,36,895 कारों की बिक्री हुई, जबकि साल 2016 के जून में कुल 1,54,237 कारों की बिक्री हुई थी।
वहीं, अन्य खंडों के वाहनों की बिक्री में भी गिरावट देखी गई। समीक्षाधीन अवधि में यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में 11.25 फीसदी की गिरावट आई और कुल 49,547 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि वैन की बिक्री में 10.72 फीसदी की गिरावट आई और कुल 11,957 वाहनों की बिक्री हुई।
उद्योग के मिले आंकड़ों के मुताबिक समीक्षाधीन अवधि में यात्री बाहनों की घरेलू बिक्री में 11.21 फीसदी की गिरावट हुई और कुल 1,98,399 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल जून के महीने में कुल 2,23,454 वाहनों की बिक्री हुई थी।
हालांकि आंकड़ों से पता चलता है कि इस दौरान वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 1.44 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई और जून में कुल 56,890 वाहनों की बिक्री हुई। यह खंड अर्थव्यवस्था में सक्रियता का प्रमुख संकेतक है।
प्रादेशिक
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।
शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।
उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।
-
लाइफ स्टाइल3 hours ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल24 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
नेशनल3 days ago
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
-
नेशनल3 days ago
प्रियंका ने तोड़ा अपने भाई का रिकॉर्ड, जीता अपना पहला चुनाव
-
झारखण्ड3 days ago
जयराम महतो “टाइगर” ने लगाया विजयी तिलक, झारखंड मुक्ति मोर्चा की बेबी देवी को 10,945 वोटों से हराया
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : पर्थ टेस्ट में दिखा यशस्वी जायसवाल का तेवर
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
संभल जामा मस्जिद विवाद : मस्जिद के सर्वे से नाराज भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव