नेशनल
मप्र : मंत्री नरोत्तम की याचिका पर सुनवाई मंगलवार को
भोपाल, 10 जुलाई (आईएएनएस)| भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तीन साल तक चुनाव लड़ने में अयोग्य ठहराए गए मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने जिस याचिका में आयोग के फैसले को चुनौती दी है, उस पर और उनके मंत्री व विधायक पद न छोड़ने की शिकायत वाली याचिका पर जबलपुर उच्च न्यायालय की मुख्यपीठ में सुनवाई 11 जुलाई को होगी। अदालत के रुख पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी कांग्रेस, दोनों की खास नजर है, क्योंकि इन दोनों याचिकाओं पर आने वाले अदालत के फैसलों से राज्य में राजनीतिक उथल-पुथल मचने वाली है। साथ ही यह देखना दिलचस्प होगा कि दावे के मुताबिक, मंत्री मिश्रा राष्ट्रपति चुनाव में मतदान कर पाते हैं या नहीं।
भारत निर्वाचन आयोग ने 23 जून को एक आदेश जारी कर जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा को वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव में पेड न्यूज मामले में दोषी करार देते हुए तीन साल के लिए अयोग्य ठहराया था। आयोग का फैसला आने के बाद मिश्रा न मंत्री रह सकते हैं और न विधायक, लेकिन इस्तीफा देने की बजाय उन्होंने उच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ में एक याचिका दायर कर आयोग के फैसले को ही चुनौती दे दी है।
इस याचिका पर पहली सुनवाई 30 जून को हुई थी, जिसमें आयोग के वकील ने जवाब के लिए समय मांगा था। अगली सुनवाई पांच जुलाई को होनी थी, लेकिन ग्वालियर में अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते उस दिन मंत्री मिश्रा और उनके प्रतिद्वंद्वी राजेंद्र भारती ने स्वयं अपनी पैरवी की थी, जिसमें सुनवाई की अगली तारीख 10 जुलाई तय की गई थी।
इसी बीच जबलपुर निवासी सुरेंद्र दुबे की तरफ से एक याचिका जबलपुर उच्च न्यायालय में दायर की गई, जिस पर सुनवाई 11 जुलाई को तय है। दुबे ने निर्वाचन आयोग का फैसला आने के बावजूद मिश्रा के मंत्री व विधायक रहने पर आपत्ति दर्ज कराई है।
उधर, मंत्री मिश्रा की ओर से जसनीत सिंह होरा द्वारा दिए गए आवेदन में पूरे प्रकरण को ग्वालियर से जबलपुर स्थानांतरित करने का अनुरोध किया, जिसे स्वीकारते हुए प्रिंसिपल रजिस्ट्रार ने मामले को जबलपुर स्थानांतरित करने का आदेश दिया। इस मामले की सुनवाई भी 11 जुलाई जबलपुर की मुख्यपीठ में ही होनी है।
मिश्रा के प्रतिद्वंद्वी राजेंद्र भारती का कहना है कि पूर्व में उत्तर प्रदेश के विधायक उर्मिलेश यादव को ठीक इसी तरह के पेड न्यूज मामले में आयोग ने अयोग्य करार दिया था और उसे न्यायालय ने भी सही माना था, इसलिए उन्हें भरोसा है कि आयोग का फैसला ही बरकरार रहेगा।
दूसरी ओर, मिश्रा लगातार आयोग के फैसले पर सवाल उठाते आए हैं, साथ ही याचिका दायर कर राष्ट्रपति चुनाव का हवाला देते हुए राहत की मांग की, लेकिन ग्वालियर पीठ से उन्हें राहत नहीं मिली। उन्हें भरोसा है कि उन्हें जबलपुर मुख्यपीठ वे से न्याय मिलेगा और वह राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करेंगे।
यहां बताना लाजिमी होगा कि भारती ने रजिस्ट्रार जनरल को अर्जी देकर मामले को ग्वालियर से जबलपुर स्थानांतरित किए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई है। साथ ही उन्होंने मामले को ग्वालियर खंडपीठ में ही सुने जाने का अनुरोध किया है। जबलपुर में दायर मंत्री की याचिका को भारती ने ‘प्रॉक्सी पिटीशन’ बताते हुए पूर्व में ग्वालियर में दायर एक याचिका का हवाला दिया, जिसे आयोग ने अपने फैसले में मिश्रा की ओर से मामले को लंबित रखने के लिए दायर प्रॉक्सी पिटीशन माना है।
नेशनल
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।
बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी 1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
मुख्य समाचार3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट2 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती आज, सीएम योगी समेत बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल1 day ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट1 day ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन