Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

ड्रग मामले में टॉलीवुड को निशाना बनाया जा रहा : राम गोपाल

Published

on

Loading

हैदराबाद, 22 जुलाई (आईएएनएस)| दिग्गज फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने तेलंगाना के मद्य निषेध एवं आबाकारी विभाग पर टॉलीवुड की हस्तियों को मादक पदार्थ मामले में निशाना बनााने का आरोप लगाया है। लेकिन एक शीर्ष अधिकारी ने निर्देशक के इन आरोपों को खारिज कर दिया है। अपने विवादास्पद बयानों के लिए चर्चित राम गोपाल वर्मा ने कहा कि विभाग अपनी मौजूदगी का अहसास कराने के लिए फिल्म जगत का उपयोग कर रहा है।

उन्होंने इस पर भी आश्चर्य व्यक्त किया कि ड्रग का सेवन करने वाले स्कूली बच्चों से भी विशेष जांच दल(एसआईटी) फिल्मी हस्तियों की तरह घंटों पूछताछ करेगी।

राम गोपाल ने एक फेसबुक पोस्ट पर लिखा, मुझे बहुत आश्चर्य है कि क्या ड्रग का सेवन करने वाले स्कूली बच्चों को भी एसआईटी सम्मन करेगी और उनसे भी ठीक उसी तरह 12 घंटे पूछताछ करेगी, जैसा कि पुरी जगन और सुब्बा राजू.. के साथ कर रही है। बस पूछ रहा हूं?

फिल्म निर्देशक की इन टिप्पणियों की कई लोगों ने आलोचना की है, जिन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं प्रकट की हैं।

‘सत्या’ फिल्म के निर्देशक की टिप्पणियों की निंदा करते हुए मद्य निषेध एवं आबाकारी विभाग के आयुक्त आर. चंद्रवदन ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग सार्वजनिक रूप से नकारात्मक टिप्पणियां कर रहे हैं, जो अधिकारियों का मनोबल गिराने वाली हैं।

एसआईटी ने टॉलीवुड की दर्जनों हस्तियों को पूछताछ के लिए सम्मन जारी किया था। इनमें निर्देशक पुरी जगन्नाध, सिनेमेटोग्राफर श्याम के. नायडू और अभिनेता सुब्बाराजू से तीन दिनों तक पूछताछ की गई। अभिनेता तरुण से शनिवार को सवाल जबाव किए गए।

टॉलीवुड फिल्म जगत की कई हस्तियों से आबाकारी विभाग द्वारा पूछताछ की गई है कि क्या वे मादक पदार्थो का सेवन करते हैं या इस मामले में गिरफ्तार अपराधियों से उनका किसी प्रकार का संबंध है।

Continue Reading

मनोरंजन

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का आज जन्मदिन है। वह अब 59 साल के हो गए हैं। शाहरुख खान का जन्म 2 नंवबर, 1965 को नई दिल्ली में हुआ था। शाहरुख खान की जब भी बात की जाती है। तो उनकी पत्नी गौरी का भी नाम सामने आता हैं।

शाहरुख खान और गौरी खान की गिनती बॉलीवुड के क्यूट कपल में होती है। एक तरफ शाहरुख जहां सुपरस्टार हैं वहीं गौरी देश की बड़ी इंटीरियर और फैशन डिजाइनर हैं। ये बात तो सभी जानते हैं कि गौरी पंजाबी परिवार से आती हैं और शाहरुख मुस्लिम फैमिली से लेकिन दोनों के बीच कभी घर्म की दीवार नहीं आई।

शाहरुख खान और गौरी खान की इंटरकास्ट शादी हुई थी। शाहरुख ने गौरी के पैरेंट्स को इंप्रेस करने के लिए पांच साल तक हिंदू होने का नाटक किया और आखिरकार दोनों ने 25 अक्टूबर, 1991 को शादी कर ली थी। एक इंटरव्यू में शाहरुख ने बताया था कि गौरी की फैमिली काफी ओल्ड फैशन थी, इसलिए दोनों की शादी में काफी वक्त लगा। शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी में कुछ ऐसा हुआ कि गौरी की फैमिली हैरान रह गई।

शाहरुख खान ने गौरी छिब्बर के परिवार वालों के साथ अपनी शादी के रिसेप्शन में एक प्रैंक किया था जिसके बाद वो सभी हैरान रह गए थे। शाहरुख ने बताया था, ”शादी के बाद रिसेप्शन में सभी वहां बैठे थे और मैं करीब रात 1.15 पर वहां आया था। मैंने सुना उसके परिवार के लोग आपस में बात कर रहे थे कि ये मुस्लिम लड़का है, क्या गौरी का नाम बदल देगा? क्या वो मुस्लिम बन जाएगी, क्या ये उसे बुर्का पहनने को मजबूर करेगा?”

शाहरुख ने बताया, “मैं सभी की बातें सुन रहा था। मैंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा ओके गौरी, बुर्का पहनो और अब चलो नमाज पढ़ते हैं। पूरा परिवार हैरान होकर देख रहा था कि इतनी जल्दी धर्म बदल दिया, मैंने उनसे कहा अब से ये हर समय बुर्का पहनेगी, घर से नहीं निकलेगी और हम इसका नाम आयशा रख देंगे और वो ऐसे ही रहेगी।” हालांकि शाहरुख ने गौरी के परिवार के साथ मजाक किया था।

Continue Reading

Trending