बिजनेस
शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 217 अंक ऊपर
मुंबई, 24 जुलाई (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 216.98 अंकों की तेजी के साथ 32,245.87 पर और निफ्टी 51.15 अंकों की तेजी के साथ 9,966.40 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 71.33 अंकों की तेजी के साथ 32100.22 पर खुला और 216.98 अंकों या 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 32,245.87 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,320.86 के अब तक के रिकॉर्ड ऊपरी स्तर और 32,058.33 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी रही। भारती एयरटेल (2.20 फीसदी), विप्रो (1.89 फीसदी), रिलायंस (1.89 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.83 फीसदी) और टीसीएस (1.68 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले सेक्टरों में डॉ रेड्डी (2.44 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.09 फीसदी), टाटा स्टील (0.93 फीसदी), सनफार्मा (0.92फीसदी) और ओएनजीसी (0.82 फीसदी) प्रमुख रहे।
बीएसई के मिडकैप सूचकांक में तेजी व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 40.88 अंकों की तेजी के साथ 15,226.41 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 43.13 अंकों की तेजी के साथ 16,035.76 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 21.55 अंकों की तेजी के साथ 9,936.80 पर खुला और 51.15 अंकों या 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 9,966.40 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,982.05 के ऊपरी और 9,919.60 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 15 में तेजी रही। दूरसंचार (1.39 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.05 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.05 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.95 फीसदी) और ऊर्जा (0.80 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में- धातु (0.58 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.42 फीसदी), रियल्टी (0.19 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.03 फीसदी) प्रमुख रहे।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,303 शेयरों में तेजी और 1,413 में गिरावट रही, जबकि 186 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
प्रादेशिक
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।
शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।
उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।
-
लाइफ स्टाइल2 hours ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल23 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
नेशनल3 days ago
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
-
नेशनल3 days ago
प्रियंका ने तोड़ा अपने भाई का रिकॉर्ड, जीता अपना पहला चुनाव
-
झारखण्ड3 days ago
जयराम महतो “टाइगर” ने लगाया विजयी तिलक, झारखंड मुक्ति मोर्चा की बेबी देवी को 10,945 वोटों से हराया
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : पर्थ टेस्ट में दिखा यशस्वी जायसवाल का तेवर
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
संभल जामा मस्जिद विवाद : मस्जिद के सर्वे से नाराज भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव