नेशनल
बच्चों में ड्रग की लत से चिंतित दग्गुबाती
चेन्नई, 30 जुलाई (आईएएनएस)| हैदराबाद में इस महीने के मध्य एक बड़े ड्रग रैकेट के भांडाफोड़ पर अभिनेता राणा दग्गुबाती ने स्कूली बच्चों के इसमें लिप्त होने पर चिंता व्यक्त की है और उन्होंने इसे खतरनाक बताया है। तेलंगाना मद्य निषेध एवं आबकारी विभाग ने तीन तस्करों के पास से 20 लाख रुपये मूल्य के एलएसडी के 700 डॉट्स और 1.4 लाख रुपये मूल्य के 35 ग्राम एमडीएमए जब्त किए हैं, जिसे एक्स्टेसी के रूप में जाना जाता है।
महीने भर की जांच के बाद हैदराबाद में ड्रग तस्करी का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें न सिर्फ टॉलीवुड स्टार और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के पेशेवर शामिल हैं, बल्कि इसमें प्रतिष्ठित संस्थानों के स्कूली बच्चे भी शामिल हैं।
इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राणा ने आईएएनएस से कहा, ईमानदारी से कहूं तो इस मामले को जरूरत से ज्यादा तूल दिया गया है। अगर फिल्मकार और कलाकार ड्रग लेते हैं तो मुझे इसमें कोई परेशानी नहीं है। वे वयस्क हैं और उनकी जिंदगी है और वे जो चाहें कर सकते हैं। यदि आप ड्रग लेते हैं तो मैं आलोचना नहीं करूंगा।
राणा को बच्चों के ड्रग सेवन को लेकर चिंता है।
उन्होंने कहा, स्कूली बच्चों द्वारा ड्रग लेने की खतरनाक कहानी मुझे चिंतित कर रही है। इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए और इससे तत्काल निपटा जाना चाहिए। जब आप छोटे होते हैं तो आप नहीं समझते की ड्रग लेने से क्या होता है। यह मेरे लिए डरावना है।
राणा ने कहा, बच्चों को ड्रग्स की आपूर्ति कौन कर रहा है? क्या वे लो आप्रवासी हैं? वे देश में ड्रग्स कैसे ला रहे हैं?
राणा वर्तमान में तेलुगू-तमिल राजनीतिक फिल्म ‘नेने राजू नेने मंत्री’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
नेशनल
आज से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र
नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। देश के दो राज्यों में हाल ही में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं। महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने प्रचंड जीत हासिल की है तो वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन की जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन की जीत हुई है।
सर्वदलीय बैठक संपन्न
रविवार को संसद के शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्या पर परंपरा के अनुसार सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में 30 दलों के 42 नेताओं ने भाग लिया। विपक्षी दलों ने अडानी समूह के खिलाफ अमेरिका में आरोपों पर संसद में चर्चा कराने की मांग की है। वहीं, केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने स्पष्ट किया कि दोनों सदनों में उठाए जाने वाले मामलों पर संबंधित अध्यक्ष की सहमति से उनकी अधिकृत समितियां निर्णय लेंगी। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने संवाददाताओं को बताया कि सरकार ने सभी दलों से संसद का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने की अपील की है। वहीं, संयुक्त समिति में शामिल विपक्षी सांसदों ने 29 नवंबर तक निर्धारित समिति का कार्यकाल आगे बढ़ाने की मांग की है। विपक्षी सांसद इस मामले पर 25 नवंबर को लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल3 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित