Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

भारत बन सकता है 4-5 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था: सिन्हा

Published

on

Loading

नई दिल्ली| केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में अगले 10-12 सालों में चार से पांच खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की क्षमता है। सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि यह समय भारत में निवेश करने के लिए उपयुक्त है, क्योंकि भारत धन कमाने के लिहाज से बेहतर स्थानों में से एक है।

यहां एक आयोजन में सिन्हा ने कहा, “भारत में निवेश करने के लिए बेहतर समय है। हम अगले 10 से 12 सालों में भारत की 2 खरब डॉलर अर्थव्यवस्था को बढ़ा कर 4-5 खरब डॉलर अर्थव्यवस्था तक लेकर जा रहे हैं।” यह आयोजन इंडियन प्राइवेट और वेंटर कैपिटल एसोसिएशन (आईवीसीए) ने आयोजित किया था। सिन्हा ने कहा कि सरकार मुंबई को एक वैश्विक वित्तीय केंद्र के रूप में विकास करना चाहती है।

सिन्हा के मुताबिक, “भारत आखिर सिंगापुर और लंदन की तरह क्यों एक अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय केंद्र नहीं बन सकता? हम मुंबई को अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय केंद्र बनाना चाहते हैं।” जयंत सिन्हा ने विदेशी निवेशकों को भरोसा दिलाया कि अगले बजट में कर मुद्दों को उपयुक्त तरीके से पेश किया जाएगा, क्योंकि भारत विदेशी पूंजी के निवेश को लेकर प्रतिबद्ध है।

क्रिकेट

पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब

Published

on

Loading

केप टाउन। भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी।

सीरीज का तीसरा मैच अब मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर सूर्यकुमार यादव समय निकलकर बाहर घूम रहे थे। तभी एक पाकिस्तानी फैन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर उनसे सवाल पूछा।

सूर्या ने दिया शानदार जवाब

सूर्यकुमार यादव की पाकिस्तानी फैंस से मुलाकात हुई। तब एक पाकिस्तानी फैन ने कप्तान सूर्या से पूछा कि आप एक बात मुझे बता सकते हैं कि आप पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे हैं ? इस पर सूर्यकुमार ने हंसते हुए जवाब दिया कि ये हमारे हाथ में थोड़ी है। इस बाद वह मुस्कराने लगते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सूर्या के साथ उनके टीम के साथी रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।

Continue Reading

Trending