Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

फोटोशूट के बहाने बुला मॉडल का अपहरण किया,ऑनलाइन बेचने को निकाला विज्ञापन

Published

on

फोटोशूट, मॉडल, अपहरण, मॉडलिंग एजेंसी, ब्रिटिश मॉडल

Loading

रोम। इटली के मिलान में मॉडलिंग एजेंसी ने बदमाशों के साथ मिलकर ब्रिटिश मॉडल को फोटोशूट के बहाने बुलाया और उसका अपहरण कर लिया। बदमाशों ने इसके बाद उसे 6 दिन तक बंधक बना कर रखा गया।

अपहर्ता गैंग ने मॉडल को ऑनलाइन बेचने की भी कोशिश की थी। इसके लिए डार्क वेब पर मॉडल की अश्लील फोटो पोस्ट की गई। पुलिस के मुताबिक, मॉडलिंग एजेंसी ने 20 साल की इस ब्रिटिश मॉडल को किडनैप कराने के लिए नकली फोटोशूट का प्लान बनाया था।

फोटोशूट के लिए जब मॉडल ब्रिटेन से इटली आई तो उसका अपहरण कर लिया गया और 6 दिन तक बंधक बनाकर सूटकेस कैद रखा गया। इस मॉडल को कीटामाइन नाम की दवा देकर बेहोश किया जाता था।

बेहोशी की हालत में रहने के चलते मॉडल को अपने साथ हुए टॉर्चर भी याद नहीं हैं। उसे सिर्फ अपने सिर पर सूटकेस के फेंके जाने की बाद याद है। संडे मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, इटली में ‘डार्क वेब एडवर्ट’ नाम के एक ग्रुप ने मॉडल को किडनैप कर बंधक बनाया था।

इस गैंग ने मॉडल को ऑनलाइन बेचने की भी तैयारी कर ली थी और वेब पर उसकी कई अश्लील फोटो भी पोस्ट की थीं। किडनैपर्स ने ऑनलाइन ऐड में मॉडल के पेट पर एक कॉलिंग कार्ड
लटकाया था।

इसमें मॉडल के फिगर साइज से लेकर सारी पर्सनल डिटेल दी गईं थीं। ऑनलाइन सेल में गैंग ने इस मॉडल की कीमत 2,30,000 पाउंड रखी थी।

खरीद की कीमत को चुकाने के लिए डिजिटल करेंसी मांगी गई थी। हालांकि, गैंग को जब ये खबर लगी की मॉडल एक बच्चे की मां है तो ऑक्शन रुकवाने के बाद मॉडलिंग एजेंसी से फिरौती की डिमांड की।

यह भी पढ़ें : आम महिला ने एयरटेल से जीता मुकदमा, हर्जाने की रकम सुनकर हंसेगे आप

यह भी पढ़ें : इस भाजपा नेता की गुंडागर्दी ने ली एंबुलेंस सवार मरीज की जान

दरअसल, इस गैंग के कुछ नियम-कायदे हैं, जिनके तहत मां बन चुकी महिलाओं और लड़कियों का सौदा नहीं किया जाता है।

पुलिस के मुताबिक, ये गैंग लड़कियों को किडनैप कर पूरे यूरोप में उनकी सप्लाई करता है और पैसों की लेन-देन सिर्फ डिजिटल करेंसी (बिटकॉइन) में ही करता है।

पुलिस ने मामले में लुकास हर्बा नाम के शख्स को अरेस्ट किया है, जिसे इस किडनैपिंग गैंग का लीडर बताया जा रहा था।

मॉडलिंग एजेंसी ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी थी। इसके बाद किडनैपर ने पुलिस से भी मॉडल को छोड़ने के बदले 50 हजार पाउंड की डिमांड रखी थी।

हालांकि, बात नहीं बनी और पुलिस के डर से गैंगलीडर मॉडल को छोड़ने के लिए ब्रिटिश कॉन्सुलेट आए, जहां उन्हें अरेस्ट कर लिया गया।

पुलिस के मुताबिक, इस मामले में अरेस्ट किए गए आरोपित ने अपहरण का जुर्म कबूल कर लिया है।

 

IANS News

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।

इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।

इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Continue Reading

Trending