Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

दक्षिण एक्सप्रेस में 15 दिन की बच्ची लावारिस मिली

Published

on

Loading

ललितपुर, 7 अगस्त (आईएएनएस/आईपीएन)। दक्षिण एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12722) के जनरल कोच में सोमवार को लगभग 15 दिन की एक बच्ची लावारिस हालत में मिली।

सूचना पर पहुंची जीआरपी ने लावारिस बच्ची को अपने कब्जे में लिया और जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया। (21:54)
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल ने बताया कि दक्षिण एक्सप्रेस के जनरल कोच में सोमवार को लगभग 15 दिन की एक बच्ची लावारिस हालत में मिली। थाना जीआरपी के शेरपाल सिंह ने बच्ची को जिला चिकित्सालय के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया।

डॉ. सुनील बरया ने बताया कि सूचना मिलते ही जिला प्रोबेशन अधिकारी/जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता एवं बाल कल्याण समिति के सदस्य उत्तम सिंह चौहान और उन्होंने खुद जिला चिकित्सालय जाकर बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी ली। बच्ची स्वस्थ्य है।

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने डॉक्टर को निर्देश दिया कि बच्ची के माता-पिता का पता लगाने या अग्रिम कार्यवाही तक उसे एसएनसीयू वार्ड के चिकित्सकों की देखरेख में रखा जाए।

जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा यह अपील की गई कि यह बच्ची जिसकी है, वह दो दिन के अंदर सभी सबूतों सहित जिला प्रोबेशन कार्यालय या बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत हो।

कार्यवाही के दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई, ललितपुर के संरक्षण अधिकारी (सांस्थानिक देखभाल) पंकज कुमार, संरक्षण अधिकारी (गैर सांस्थानिक देखभाल) जयराम, सामाजिक कार्यकर्ता रूपेश कुमार शर्मा, आंकड़ा विश्लेषक रमाकांत नगाइच, प्रविज्ञ जैन उपस्थित रहे।

Continue Reading

नेशनल

महाराष्ट्र में बोले अमित शाह- शरद पवार की चार पुश्तें भी जम्मू-कश्मीर में धारा 370 वापस नहीं ला सकती

Published

on

Loading

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के सांगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी, कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने कहा, “मैं एमवीए वालों से पूछने आया हूं कि औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर होना चाहिए या नहीं?

अमित शाह ने आगे कहा, ”अभी-अभी जम्मू कश्मीर के असेंबली में मीटिंग हुई, नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ कांग्रेस पार्टी ने भी एक संकल्प किया कि धारा 370 वापस लाइए, कश्मीर जो है भारत का अभिन्न यंग नहीं है। मैं आज संभाजी महाराज की भूमि पर कह कर जा रहा हूं- शरद पवार साहब, चाहे आपकी चार पुश्ते भी आ जाएं, हम धारा 370 को वापस नहीं आने देंगे।”

अमित शाह यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने राम मंदिर का जिक्र करके कांग्रेस पार्टी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 75 साल से राम मंदिर को लटका रही थी। राहुल गांधी अयोध्या नहीं गए, उन्हें वोट बैंक से डर लगता है। हम बीजेपी वाले उस वोट बैंक से नहीं डरते हैं. हमने काशी विश्वनाथ का कॉरिडोर भी बनाया, सोमनाथ का मंदिर भी सोने का बन रहा है। उन्होंने आगे कहा कि यहां पर तुष्टिकरण की राजनीति चल रही है, इसे रोकने का एकमात्र रास्ता बीजेपी की सरकार है। महायुति की सरकार है।

 

Continue Reading

Trending