नेशनल
जनता सुझाव दे, हम करेंगे काम : सांसद बैस
रायपुर, 27 अगस्त (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सांसद रमेश बैस ने यहां रविवार को कहा, ‘जनता सुझाव दे हम काम करेंगे।’
उन्होंने कहा, रायपुर जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो कमियां थीं, उसे पूरा करने में जिला कलेक्टर प्रयासरत हैं। खनिज न्यास निधि मद से जो पैसा सरकार के पास आता है, उसके उपयोग के लिए हम ध्यान दे रहे हैं। शहर में विकास कार्य के लिए हमें सुझाव दीजिए हम कार्य करेंगे।
कालीबाड़ी स्थित जिला चिकित्सालय में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए जिला खनिज न्यास निधि से प्राप्त करीब एक करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न कार्यो का उन्नयन किया गया। सांसद बैस और छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने इन कार्यो का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद बैस ने कहा कि रायपुर में बड़े क्षेत्र में ऑक्सीजोन का निर्माण किया जा रहा है। लोग जंगल काटकर शहर बसा रहे हैं और हम शहर में शुद्ध हवा के लिए गार्डन का निर्माण कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के साथ ही अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखना बहुत जरूरी है। जिला खनिज न्यास निधि से जिला चिकित्सालय भवन और उसके परिसर में आवश्यक संसाधनों का विकास किया गया है, ताकि यहां आने वाले मरीजों को अच्छा और स्वस्थ्य वातावरण मुहैया हो सके।
स्वास्थ्य मंत्री चंद्राकर ने इस अवसर पर कहा कि जिला खनिज न्यास निधि से जो भी विकास कार्य यहां संपादित किए गए हैं, वे सराहनीय हैं और इससे आने वाले दिनों में हमारे शहरी स्वास्थ्य सूचकांकों में निश्चित ही सुधार परिलक्षित होगा। इन कार्यो के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने जिला प्रशासन की तारीफ भी की और कहा कि इसी तरह अन्य जगहों पर ही ऐसे कार्य किए जाने चाहिए।
कलेक्टर ओ.पी.चौधरी ने बताया कि जिला चिकित्सालय कालीबाड़ी में प्रतिदिन करीब 600 मरीज ओपीडी में आते हैं। यहां हर माह करीब 250 प्रसव होते हैं। यहां आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया हो सके, इसके लिए जिला खनिज न्यास निधि से आवश्यक उपकरण व संसाधनों को विकसित किया गया है।
उन्होंने ने बताया कि यहां करीब एक करोड़ की लागत से ऑक्सीजन प्लांट कक्ष की स्थापना, ऑपरेशन थियेटर और चिकित्सालय भवन में एल्यूमिनियम पार्टिशन, सीढ़ी व रैंप की वॉल में टाइल्स, परिसर में डामरीकरण, पार्किं ग के लिए शेड, सीसी रोड व वहां पेवर टाइल्स कार्य, रंगीन पेवर ब्लॉक व नाली निर्माण, डेन कवर तथा मुख्यद्वार पर काउ केचर, और कम्पोजिट पैनल का कार्य किया गया है। इन सभी का आज लोकार्पण हुआ है।
कलेक्टर ने कहा कि 24 घंटे चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित हो सके, इसके लिए डीएमएफ से एक वाहन और चालक दिया गया है, ताकि इमरजेंसी में ऑन कॉल चिकित्सक तत्काल यहां उपलब्ध हो सकें। इसी तरह डीएमएफ से 11 मुक्तांजलि एम्बुलेंस भी लिए गए। इसे दो एम्स में, दो मेकाहारा में, एक जिला चिकित्सालय में और आरंग, तिल्दा, अभनपुर, धरसींवा, गोबरा नवापारा व खरोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक-एक दिया गया है।
उन्होंने बताया कि जिला खनिज न्यास निधि से पंडरी जिला चिकित्सालय और राजधानी के 12 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में भी स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके और छोटी मोटी बीमारियों के लिए मरीजों को मेकाहारा और एम्स में न जाना पड़े।
इसी तरह राजधानी रायपुर में 12 करोड़ रुपये की लागत से ऑक्सी रीडिंग जोन भी बनाया जा रहा है ताकि युवाओं को सविल सर्विस सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उपयुक्त वातावरण मिल सके।
विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि इस मद का सही उपयोग करने की परंपरा होनी चाहिए। लोकहित के लिए आपात सुविधाओं में इस मद का उपयोग किया जाए। अस्पताल का वातावरण देखकर मरीज आधा स्वस्थ हो जाता है।
नेशनल
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।
बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी 1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
मुख्य समाचार3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट2 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
Success Story2 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
राजनीति2 days ago
बीजेपी लोकतंत्र को सबसे निचले स्तर पर ले गई है: अखिलेश यादव
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती आज, सीएम योगी समेत बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि