नेशनल
जबलपुर के बरगी बांध क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक आदेश लागू
जबलपुर, 5 सितंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में कम बारिश के कारण संकट के बादल गहराने लगे हैं, जिसके मद्देनजर जबलपुर में नर्मदा नदी पर बरगी बांध की नहरों और उसके अधीन आने वाले (कमांड) क्षेत्र में हालात को बेकाबू होने से रोकने के लिए प्रशासन ने प्रतिबंधात्मक धारा 144 (1) लागू करने का आदेश जारी किया है।
जिला दण्डाधिकारी एवं जिलाधिकारी महेशचंद्र चौधरी ने कम वर्षा की स्थिति को देखते हुए सोमवार को बरगी बांध की नहरों के पानी का सदुपयोग सुनिश्चित करने व नहर एवं कमांड क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (1) के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है।
इस प्रतिबंधात्मक आदेश में कहा गया है कि नहर एवं कमांड क्षेत्र में चार या चार से अधिक व्यक्ति समूह अथवा झुंड बनाकर एकत्रित नहीं हो सकेंगे तथा नहर एवं कमांड क्षेत्र के आसपास किसी भी प्रकार के हथियारों, चाकू, छुरी इत्यादि लेकर जाना व प्रदर्शन प्रतिबंधित है।
प्रतिबंधात्मक आदेश में आगे कहा गया कि किसी भी व्यक्ति या समूह द्वारा नहरों में किसी भी प्रकार की तोड़-फोड़ नहीं की जाएगी और किसी भी प्रकार से नहरों को नुकसान भी नहीं पहुंचाया जाएगा। आदेश में सिंचाई हेतु उपलब होने वाले पानी को अनावश्यक रूप से एकत्रित करने पर भी रोक लगाई गई है ताकि पानी का दुरुपयोग न हो ।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना के मुख्य अभियंता के प्रतिवेदन के आधार पर जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी यह प्रतिबंधात्मक आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
ज्ञात हो कि राज्य के 17 प्रमुख बांध अभी तक अपने उच्चतम जलस्तर को हासिल नहीं कर पाए हैं। यह बांध तीन से 15 क्यूबिक मीटर तक खाली हैं। वहीं राज्य की बारिश की स्थिति पर नजर दौड़ाएं तो पता चलता है कि लगभग साठ फीसदी अब भी औसत से कम बारिश के दायरे में हैं।
इस वर्ष मानसून में एक जून से चार सितंबर तक प्रदेश के 51 जिलों में से 20 जिले ऐसे हैं जहां सामान्य वर्षा दर्ज हुई है। कम वर्षा वाले जिलों की संख्या 31 है। अभी तक सामान्य औसत वर्षा 617.5 मिमी दर्ज की गई है जबकि प्रदेश की सामान्य औसत वर्षा 793.8 मिमी है।
नेशनल
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।
बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी 1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल3 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
सीएम विष्णुदेव साय ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, पत्नी भी थीं साथ
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत