नेशनल
मप्र : सागर में छेड़छाड़ से त्रस्त छात्रा ने खुदकुशी की, आरोपी गिरफ्तार
सागर, 6 सितंबर (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के सागर जिले में छेड़छाड़ से परेशान होकर 12वीं कक्षा की छात्रा ने मंगलवार को मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। केंट थाना क्षेत्र के प्रभारी वी.एम. द्विवेदी ने बुधवार को आईएएनएस को बताया कि बरखेड़ा-खुमान गांव की रहने वाली 16 वर्षीय राशि (कल्पनिक नाम) ने मंगलवार तड़के लगभग तीन बजे अपने घर में मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। छात्रा की चीख सुनकर परिवार के सदस्य जागे, लेकिन तब तक वह बुरी तरह जल चुकी थी।
द्विवेदी ने बताया कि छात्रा को गंभीर हालत में चिकित्सा महाविद्यालय के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी उपचार के दौरान दोपहर तीन बजे मौत हो गई।
द्विवेदी के मुताबिक, राशि ने मृत्यु पूर्व बयान दिया है कि स्कूल जाते समय बस में राकेश (काल्पनिक नाम) उससे छेड़छाड़ करता था, इसी के चलते उसने यह कदम उठाया है। छात्रा के बयान के आधार पर नाबालिग राकेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
राज्य के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने बुधवार को आत्महत्या करने वाली छात्रा के गांव बरखेड़ा खुमान गांव पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढाढस बंधाते हुए उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 वापसी के प्रस्ताव पर हंगामा
जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 वापसी के प्रस्ताव पर हंगामा जारी है। इस दौरान जमकर बवाल हुआ। कुछ सदन के सदस्यों के बीच हाथापाई तक हुई। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में इंजीनियर रशीद के भाई और विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने अनुच्छेद 370 पर बैनर दिखाए। विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इस पर आपत्ति जताई। जिसके बाद हंगामा शुरू हुआ। इस दौरान बीजेपी के कुछ विधायकों को धक्के देकर बाहर भी निकाला गया। विशेष दर्जे संबंधी प्रस्ताव को लेकर हंगामे के बाद जम्मू कश्मीर विधानसभा की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित की गई।
बीजेपी नेता रविंद्र रैना ने कहा,
“जम्मू कश्मीर के अंदर जो नई सरकार बनी है, कांग्रेस पार्टी और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) जिन्होंने मिलकर यहां सरकार बनाई है, सरकार बनाते ही उन्होंने देशद्रोही एजेंडे पर काम करना शुरू किया है। दोनों पार्टियां जिस प्रकार विवादास्पद एक प्रस्ताव को चोरी-छिपे विधानसभा में पेश किया और तुरंत बिना किसी चर्चा के पास करके विधानसभा की कार्यवाही समाप्त की। ये दिखाता है कि कांग्रेस और NC की सरकार जम्मू-कश्मीर के अंदर पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ाने की साजिश कर रही है। ये आतंकवादियों और अलगाववादियों के एजेंडे पर काम रहे हैं। जब देश के संसद में 5 अगस्त 2019 को बहुमत के साथ उस धारा को समाप्त कर दिया गया तो आज इन्होंने भारत माता की पीठ पर खंजर घोंपने की साजिश की है। बीजेपी किसी सूरत देशद्रोही एजेंडे को लागू नहीं होने देगी।”
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म24 hours ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद2 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल