मनोरंजन
काश! 5 साल के बाद ‘पहुना’ जैसी फिल्म की जरूरत न पड़े : निर्देशक
मुंबई, 7 सितंबर (आईएएनएस)| अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की बनाई सिक्किमी फिल्म ‘पहुना- द लिटिल विजिटर’, गुरुवार को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में विश्व प्रीमियर के लिए तैयार है। इस फिल्म की निर्देशक पाखी ए. टायरवाला कहती हैं कि फिल्म बच्चों के मन में राजनीतिक हिंसा के नकारात्मक प्रभाव से संबंधित है, वह एक शांतिपूर्ण दुनिया की उम्मीद करती हैं, जहां ऐसी फिल्म बनाने की कोई जरूरत न पड़े।
अपनी फिल्म की कहानी के बारे में जानकारी साझा करते हुए पाखी ने आईएएनएस को बताया, हालांकि फिल्म के मुख्य पात्र बच्चे हैं, मगर फिल्म की कहानी का विषय वयस्कों से संबंधित है, और वर्तमान स्थिति के हिसाब से बहुत प्रासंगिक है। वयस्कों द्वारा किया गया हर काम बच्चों को प्रभावित करता है।
उन्होंने कहा, हम जो कुछ भी करते हैं और कहते हैं, हमें उसके लिए जिम्मेदार होना चाहिए। यह फिल्म दिखाती है कि कैसे सामाजिक-राजनीतिक उथल-पुथल और धार्मिक झगड़े हमेशा बच्चों पर असर करते हैं। मैं चाहती हूं कि पांच साल बाद ‘पहुना’ जैसी फिल्म की जरूरत हमें न पड़े। मुझे आशा है कि तब तक दुनिया बहुत ही शांतिपूर्ण जगह होगी।
‘पहुना’ को सिक्किमी भाषा की पहली फीचर फिल्म बताया जा रहा है।
पाखी ने कहा, एक फिल्म को सिक्किमी भाषा में बनाना अपने तरह की पहली शैली है। उसमें खोज की एक श्रृंखला थी और उसने मुझे बहुत उत्साहित किया। लेकिन यह आसान नहीं था।
उन्होंने कहा, लोगों (निर्माता और फाइनेंसरों) ने मुझे बताया कि उन्हें इस बच्चों की फिल्म से अच्छे रिटर्न नहीं मिलेंगे, वह भी एक ऐसी भाषा से, जो उनके लिए नई है। अंत में जब मैं डॉ. मधु चोपड़ा और प्रियंका से मिली, मैंने वास्तव में पहले ही इन मुद्दों के बारे में उन्हें बता दिया था।
पाखी ने कहा, और तब उन्होंने कहा कि यही वो कारण है जिसके लिए वह इस फिल्म का निर्माण करने को इच्छुक हैं।
फिल्मकार, कहानी अनुवादक, संगीत निर्देशक और साउंड इंजीनियर समेत पूरी टीम का धन्यवाद करते हुए पाखी ने कहा, प्रियंका ने मुझसे कहा था कि अगर मैं एक अच्छी फिल्म बना सकती हूं, तो वह मुझे एक अंतर्राष्ट्रीय मंच पर ले जाएंगी। मेरे निर्माता और शानदार टीम जिसके साथ मैंने काम किया मैं उसे सलाम करती हूं। यह फिल्म उतनी उनकी भी है, जितनी मेरी है।
मैंने मुख्य भूमिकाओं के लिए दो बच्चों को ऑडिशन लिया और समाप्त किया। लेकिन जब हम शूटिंग शुरू करते थे, तो वे बदले से नजर आते थे, क्योंकि मेरी कहानी 8 या 9 साल की उम्र के बच्चों की है। और यह शारीरिक परिवर्तन का चरण होता है, इसलिए 11 या 12 साल किसी को 8 या 9 साल की उम्र से अलग दिखता है।
नेशनल
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।
बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी 1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।
-
करियर3 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
हरियाणा3 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
राजनीति3 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
मुख्य समाचार3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
झारखण्ड3 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर