Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

एआईएडीएमके की बैठक के खिलाफ याचिका खारिज

Published

on

Loading

चेन्नई, 11 सितम्बर (आईएएनएस)| मद्रास उच्च न्यायालय ने एआईएडीएमके की कार्यकारिणी की बैठक के खिलाफ दाखिल याचिका खारिज कर दी है और अब यह बैठक मंगलवार होगी, जिसमें पार्टी के अवैध फैसलों को रद्द किया जाएगा। पार्टी के एक नेता ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पार्टी में एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा, जिससे जेल में बंद पार्टी की महासचिव वी. के. शशिकला की नियुक्ति और उसके द्वारा किए गए सभी फैसले अमान्य हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि यह बैठक पार्टी के नियमों के मुताबिक ही बुलाई गई है, जिसमें साल में एक बार कार्यकारिणी की बैठक अनिवार्य है।

उनके मुताबिक शशिकला को पार्टी पद से हटाने को लेकर पेश किए जाने वाले प्रस्ताव को लेकर दो तरह के मत हैं।

उन्होंने बताया, शशिकला के समर्थकों और उसके भतीजे और पार्टी के उपमहासचिव टीटीवी दिनाकरण को देखते हुए, जो कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे। यह सोचा जा रहा है कि सीधे-सीधे हटाने का प्रस्ताव पारित करने की बजाए नरम दृष्टिकोण अपनना सही रहेगा।

उन्होंने कहा, जबकि दूसरा पक्ष यह चाहता है कि बिना किसी अगर-मगर के शशिकला को तुरंत बर्खास्त किया जाए।

पार्टी की कार्यकारिणी के करीब 1300-1400 सदस्य हैं, जिसमें से करीब 85 फीसदी सत्ताधारी गुट के समर्थक हैं।

Continue Reading

जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 वापसी के प्रस्ताव पर हंगामा

Published

on

Loading

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 वापसी के प्रस्ताव पर हंगामा जारी है। इस दौरान जमकर बवाल हुआ। कुछ सदन के सदस्यों के बीच हाथापाई तक हुई। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में इंजीनियर रशीद के भाई और विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने अनुच्छेद 370 पर बैनर दिखाए। विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इस पर आपत्ति जताई। जिसके बाद हंगामा शुरू हुआ। इस दौरान बीजेपी के कुछ विधायकों को धक्के देकर बाहर भी निकाला गया। विशेष दर्जे संबंधी प्रस्ताव को लेकर हंगामे के बाद जम्मू कश्मीर विधानसभा की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित की गई।

बीजेपी नेता रविंद्र रैना ने कहा,

“जम्मू कश्मीर के अंदर जो नई सरकार बनी है, कांग्रेस पार्टी और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) जिन्होंने मिलकर यहां सरकार बनाई है, सरकार बनाते ही उन्होंने देशद्रोही एजेंडे पर काम करना शुरू किया है। दोनों पार्टियां जिस प्रकार विवादास्पद एक प्रस्ताव को चोरी-छिपे विधानसभा में पेश किया और तुरंत बिना किसी चर्चा के पास करके विधानसभा की कार्यवाही समाप्त की। ये दिखाता है कि कांग्रेस और NC की सरकार जम्मू-कश्मीर के अंदर पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ाने की साजिश कर रही है। ये आतंकवादियों और अलगाववादियों के एजेंडे पर काम रहे हैं। जब देश के संसद में 5 अगस्त 2019 को बहुमत के साथ उस धारा को समाप्त कर दिया गया तो आज इन्होंने भारत माता की पीठ पर खंजर घोंपने की साजिश की है। बीजेपी किसी सूरत देशद्रोही एजेंडे को लागू नहीं होने देगी।”

Continue Reading

Trending