मनोरंजन
फिल्म प्रमाणीकरण प्रक्रिया में सुधार के लिए रायशुमारी करेगा सीबीएफसी
मुंबई, 12 सितम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्मों के प्रमाणीकरण की प्रक्रिया में सुधार लाने के लिए फिल्म उद्योग से मशवरा करने का फैसला किया है। यह फैसला गीतकार प्रसून जोशी के सीबीएफसी का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद सोमवार को हुई बैठक में लिया गया।
बैठक में बोर्ड के सदस्य मीहिर भूटा, गौतमी तडिमल्ला, जीविता राजशेखर, नरेश चंद्रा लाल, नील, नील स्कॉट नोंगकिनरिह, वाणी त्रिपाठी, टिक्कू, विद्या बालन, विवेक अग्निहोत्री और वामन केंद्रे शामिल हुए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव भी शामिल हुए।
जोशी ने अपने बयान में कहा, इसका उद्देश्य सभी हितधारकों के लिए चीजों को बेहतर बनाना है, जहां आपसी सम्मान और सहयोग हो।
जोशी के मुताबिक, विश्व सिनेमा के प्रति बढ़ती समझ वांछनीय है और इस प्रक्रिया को उद्योग से जुड़े लोगों के लिए सुव्यवस्थित किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, सीबीएफसी ने फैसला किया है कि जल्द ही वे प्रक्रिया में सुधार के लिए फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों से संवाद करेंगे और प्रमाणीकरण की प्रक्रिया को जितना संभव हो सके उसे सरल बनाने के लिए उद्योग से सलाह लेंगे।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 11 अगस्त को पहलाज निहलानी की जगह प्रसून जोशी को सीबीएफसी का अध्यक्ष बनाते हुए एक नए पैनल के गठन की घोषणा की थी।
बोर्ड की नवनियुक्त सदस्य व राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री विद्या बालन ने कहा, बोर्ड के रूप में हमारी भूमिका को समझने और सही दृष्टिकोण का निर्धारण करने के लिए यह सही दिशा में उठाया गया शानदार कदम है।
ऑफ़बीट
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद
मुंबई। समय रैना के शो टैलेंट शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ फिलहाल काफी विवादों में घिरा हुआ नजर आ रहा है. इसकी वजह ये है कि इस शो पर दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी और उनके डिप्रेशन का मजाक बनाया गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दीपिका के फैन्स इस वीडियो को देखने के बाद काफी नाराज नजर आ रहे हैं और सभी इस शो की खूब आलोचना भी कर रहे हैं. समय रैना वायरल क्लिप में कहते हैं दीपिका पादुकोण हाल ही में मां बनी हैं. बढ़िया, अब उन्हें आसानी से समझ आएगा कि डिप्रेशन असल में कैसा होता है. उनके इस कमेंट के बाद हंगामा मचा हुआ है.
कौन हैं समय रैना?
समय रैन ‘कश्मीरी’ स्टैंडअप कॉमेडियन हैं, जो इन दिनों अपने डार्क, ‘वेरी डार्क’ और विवादित शो इंडियाज गॉट लेटेंट के चलते सुर्खियों में हैं. समय रैना ने अपने दोस्तों के साथ इंफ्लूएंसर नेटवर्क का सहारा लेते हुए यूट्यूब पर शतरंज के खेल की स्ट्रीमिंग शुरू की थी, लेकिन बाद में उन्होंने स्टैंडअप करना शुरू किया कर दिया. अपने हंसाने के तरीके के चलते समय मशहूर होने लगे. समय रैना एक टैलेंटेड शतरंज प्लेयर भी हैं.
समय ने हैदराबाद में अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की. इसके बाद समय महाराष्ट्र चले गए और प्रिंट इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए पुणे से की. फिलहाल समय रैना फुल टाइम कॉमेडी कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर समय रैना के 3.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. यूट्यूब पर उनके 4.46 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. इन्फ़्लुएंसर आयुष्मान पंडिता ने अपने एक वीडियो में बताया समय की कमाई का खुलासा करते हुए कहा था कि रैना हर महीने लगभग 1.5 करोड़ रुपये कैसे कमा रहे हैं. हालांकि उन्होंने इसे बस अपना अनुमान भी बताया था.
-
लाइफ स्टाइल17 hours ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : पर्थ टेस्ट में दिखा यशस्वी जायसवाल का तेवर
-
राजनीति3 days ago
मुंबई में महायुति के चुने गए विधायकों की बैठक, आज तय होगा महाराष्ट्र का नया सीएम
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
बीएसपी चीफ मायावती का बड़ा ऐलान, अब उनकी पार्टी नहीं लड़ेगी उपचुनाव
-
ऑफ़बीट2 days ago
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद
-
उत्तराखंड3 days ago
केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनता का किया धन्यवाद
-
मनोरंजन3 days ago
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो