अन्तर्राष्ट्रीय
ब्रिटिश संसद में यूरोपीय संघ से अलग होने संबंधी विधेयक पारित
लंदन, 12 सितंबर (आईएएनएस)| ब्रिटेन में ब्रेक्जिट पर जनमत संग्रह के बाद यूरोपीय कानून के वर्चस्व को खत्म करने के उद्देश्य से लाए गए एक विधेयक पर संसद में मतदान के बाद मंगलवार को इसे लागू करने की मंजूरी दे दी गई। विधेयक के पक्ष में 326 मत और विपक्ष में 290 मत पड़े, जिसके बाद हाउस ऑफ कॉमन ने यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के निकलने को मंजूरी दे दी।
एफे न्यूज की खबर के मुताबिक, ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे द्वारा पेश किए गए इस विधेयक को ‘द ग्रेट रिपील बिल’ के नाम से भी जाना जाता है।
हाउस ऑफ कॉमन्स में गुरुवार को यूरोपीय समुदाय अधिनियम 1972 को रद्द करने की सिफारिश, ब्रिटेन को यूरोपीय समुदाय में जोड़े रखने को अधिकृत करने, ब्रिटेन में यूरोपीय संघ के कानून के वर्चस्व को खत्म करने संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा हुई।
इस विधेयक में हजारों समुदायिक कानूनों को ब्रिटिश कानून प्रणाली में सम्मिलित किया जाएगा, ताकि यूके द्वारा यूरोपीय संघ छोड़ने की निर्धारित तारीख मार्च 2 9, 2019 से पहले एक नियामक खालीपन से बचा जा सके।
ब्रेक्जिट सचिव डेविड डेविसे ने चेतावनी देते हुए कहा, इस विधेयक के खिलाफ किया गया हर एक वोट यूरोपीय संघ से अव्यवस्थित ढंग से बाहर निकलने का वोट होगा।
विदेश सचिव बोरिस जॉनसन ने डेविस की बातों में हां में हां मिलाते हुए कहा, जो लोग इसके खिलाफ मतदान करेंगे, वे प्रभावी ढंग से अराजक परिणाम लाकर ब्रेक्जिट को निराश करने के लिए मतदान करेंगे ।
छद्म ब्रेक्जिट सचिव सर कीर स्टार्मर ने मतदान के नतीजे पर कहा, बहुत ही निराशाजनक है..यह विधेयक संसदीय लोकतंत्र का अपमान है और यह सरकार के मंत्रियों द्वारा अतुलनीय शक्ति पर पकड़ को दर्शाता है।
अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की जीत, समर्थकों ने लगाए USA-USA के नारे
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल करते हुए कमला हैरिस को हरा दिया है। फॉक्स न्यूज के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। ऐसे में ये साफ है कि अब अमेरिका की कमान डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में होगी। चुआव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देखो आज मैं कहां हूं। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों का धन्यवाद दिया और कहा कि मैंने ऐसा जश्न पहले नहीं देखा। उन्होंने कहा कि वह देश को सुरक्षित करने के लिए सबकुछ करेंगे। इस दौरान उनके समर्थक USA-USA के नारे लगाते रहे।
डोनाल्ड ट्रंप ने ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ का नारा दोहराते हुए कहा कि मैं अमेरिका के लिए हर पल काम करूंगा। उन्होंने कहा कि ये मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पल है और मेरा सबकुछ अमेरिका के लिए समर्पित है। ट्रंप ने कहा कि मैं हर नागरिक, आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। हर दिन, मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ता रहूंगा। मैं तब तक आराम नहीं करूंगा जब तक हम अपने बच्चों को मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं दे देते आप इसके पात्र हैं।
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि हम अपने देश को ठीक करने में मदद करने जा रहे हैं। हमारे पास एक ऐसा देश है जिसे मदद की ज़रूरत है। हम अपनी सीमाओं को ठीक करने जा रहे हैं। आज रात इतिहास एक कारण से है और कारण सिर्फ इतना है कि, हमने उन बाधाओं को पार कर लिया जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था, यह बिल्कुल स्पष्ट है कि हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक जीत हासिल की है।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म21 hours ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद2 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल