नेशनल
मेडिकल में दाखिला मामले में पुदुच्चेरी का आईएएस अधिकारी नामजद
चेन्नई, 21 सितंबर (आईएएनएस)| पुदुच्चेरी में सीबीआई ने पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल सीट मामले में प्रमाणित विद्यार्थियों को धोखा देने के आरोप में एक आईएएस अधिकारी और पांच अन्य अधिकारियों और सात मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आईएएस अधिकारी नरेंद्र कुमार, केंद्रीय प्रवेश समिति के अध्यक्ष (सीईएनटीएसी) के.वी. रमन, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के निदेशक, बी.आर. बाबू, स्वास्थ्य सचिव वी. गोविंदराज, सीईएनटीएसी के संयोजक के. पजानिराजा, सीइएनटीएसी के संयुक्त संयोजक और सीईएनटीएसी समन्वयक एम. जोनाथन डैनियल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।
सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार, पुदुच्चेरी के मेडिकल कॉलेजों में मेडिसिन में पोस्टग्रेजुएशन और डिप्लोमा में 318 सीटें हैं, जिनमें 162 सीटें सरकारी कोटा की और बाकी सीटें प्रबंधन कोटा की हैं।
267 उम्मीदवारों ने 162 सरकारी कोटा की सीटों के लिए और 1,827 उम्मीदवारों ने 156 प्रबंधन कोटा के लिए आवेदन किया था। राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय के मार्गदर्शन में सीईएनटीएसी ने 2017-18 के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया का आयोजन किया था।
अधिकारियों के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने उन छात्रों को दाखिले से वंचित रखने की साजिश रची, जिन्हें सीईएनटीएसी द्वारा अस्थायी प्रवेश प्रमाणपत्र जारी किया गया था, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि विद्यार्थियों ने बड़ी फीस अदा की थी।
कुल विद्यार्थियों में 96 विद्यार्थियों को सीईएनटीएसी द्वारा अस्थायी प्रवेश प्रमाणपत्र दिया गया, लेकिन डीम्ड विश्वविद्यालय और मेडिकल कॉलेजों ने उन्हें दाखिला नहीं दिया।
एफआईआर के अनुसार, इसी तरह 93 छात्रों को सीईएनटीएसी द्वारा चयनित या प्रायोजित नहीं किया गया और न कोई प्रवेश प्रमाणपत्र जारी किया गया। मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों और स्वयं वित्तपोषण महाविद्यालयों द्वारा उनसे भारी शुल्क लिया गया।
सीबीआई का धन्यवाद करते हुए पुदुच्चेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने ट्वीट कर कहा, 18 सितंबर को 13 अधिकारियों और सात मेडिकल कॉलेजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुदुच्चेरी को इस नेक्सस के जाल से बचाने के लिए सीबीआई का धन्यवाद।
उन्होंने कहा कि सीबीआई ने पुदुच्चेरी में मेडिकल कॉलेजों में सीटों के भ्रष्टाचार के ऐतिहासिक नेक्सस को ध्वस्त कर दिया है।
नेशनल
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।
बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी 1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल3 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
छत्तीसगढ़3 days ago
सीएम विष्णुदेव साय ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, पत्नी भी थीं साथ
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन