मनोरंजन
‘न्यूटन’ ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि
मुंबई, 22 सितम्बर (आईएएनएस)| दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनावी पृष्ठभूमि के खिलाफ निर्मित हिंदी फिल्म ‘न्यूटन’ शुक्रवार को ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में नामांकित की गई है। फिल्म की टीम इससे काफी उत्साहित है। अमित वी. मासरकर द्वारा निर्देशित और राजकुमार राव अभिनीत ‘न्यूटन’ फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा नियुक्त 14 सदस्यीय जूरी द्वारा विभिन्न भाषाओं की 26 फिल्मों में से चुनी गई।
एफएफआई के महासचिव, सुप्रण सेन ने आईएएनएस से कहा, यह एक सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय था। ‘दंगल’ और ‘मुक्ति भवन’ जैसी फिल्में इस सूची में शामिल थीं।
‘न्यूटन’ की कहानी एक युवा सरकारी क्लर्क के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे नक्सलियों के नियंत्रण वाले शहर में चुनावी ड्यूटी पर भेज दिया जाता है और किस तरह वैचारिक संघर्ष उसे अजीब स्थिति में डाल देता है। छत्तीसगढ़ के दूरवर्ती इलाकों में फिल्म की शूटिंग हुई है।
मासरकर इस बात से सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि देश की राजनीतिक व्यवस्था में गहरे बैठी एक कहानी को चुना गया है।
उन्होंने कहा, ऑस्कर में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए यह हमारे लिए एक महान सम्मान है। हमें उम्मीद है कि यह फिल्म हमारे देश में लोकतंत्र को मजबूत करने की आवश्यकता पर ध्यान खींचेगी।
फिल्म शुक्रवार को ही रिलीज हुई है, और मासरकर को उम्मीद है कि ऑस्कर में प्रवेश की खबर से दर्शक इसकी तरफ और आकर्षित हो सकते हैं।
उन्होंने कहा, फिलहाल यह फिल्म थिएटर में है और यह घोषणा हमें अधिक दर्शकों तक पहुंचने में मदद करेगी।
राजकुमार ने आईएएनएस से कहा कि यह शानदार, आश्चर्यजनक और विशेष फिल्म है। यह फिल्म ईमानदारी और शुद्धता से बनाई गई है।
फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री अंजली पाटील ने कहा, यह हमारी पूरी टीम की कड़ी मेहनत का फल है। मेरी बहन अर्चना जो खुद लॉस एंजिल्स में एक निर्देशक है, उससे मैं इस बारे में अक्सर मजाक करती रहती थी कि क्या कभी हमें इसका (ऑस्कर) हिस्सा बनने का मौका मिलेगा। ‘न्यूटन’ ने सपना साकार कर दिया।
उन्होंने कहा, जब हमने खबर सुनी तो आंखों में आंसू आ गए, यह अभिभूत कर देने वाली खबर थी।
फिल्मकार हंसल मेहता ने ट्वीट किया, ‘न्यूटन’ ऑस्कर में भारत की प्रविष्टि है। फेडरेशन द्वारा इन वर्षो के दौरान सबसे अच्छी पसंद।
‘शाहिद’ और ‘अलीगढ़’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके और राजकुमार के खास मित्र मेहता ने ट्विटर पर अपनी खुशी साझा करते हुए कहा कि ‘न्यूटन’ सर्वश्रेष्ठ विकल्प है।
उन्होंने कहा, अगर ‘अ सेपरेशन’ और ‘चिल्ड्रन ऑफ हेवेन’ जैसी फिल्में ऑस्कर में नामांकित हो सकती हैं तो फिर ‘न्यूटन’ क्यों नहीं। यह हमारा बेस्ट शॉट है। मनीष मुंद्रा आगे बढ़ें।
अमित मासरकर द्वारा निर्देशित ‘न्यूटन’ शुक्रवार को रिलीज हुई है।
यह फिल्म दृश्यम फिल्म्स के मनीष मुंद्रा द्वारा निर्मित की गई है। दृश्यम को मसान और उमरिका जैसी आलोचकों द्वारा प्रशंसित फिल्मों के निर्माण के लिए जाना जाता है।
ऑफ़बीट
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद
मुंबई। समय रैना के शो टैलेंट शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ फिलहाल काफी विवादों में घिरा हुआ नजर आ रहा है. इसकी वजह ये है कि इस शो पर दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी और उनके डिप्रेशन का मजाक बनाया गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दीपिका के फैन्स इस वीडियो को देखने के बाद काफी नाराज नजर आ रहे हैं और सभी इस शो की खूब आलोचना भी कर रहे हैं. समय रैना वायरल क्लिप में कहते हैं दीपिका पादुकोण हाल ही में मां बनी हैं. बढ़िया, अब उन्हें आसानी से समझ आएगा कि डिप्रेशन असल में कैसा होता है. उनके इस कमेंट के बाद हंगामा मचा हुआ है.
कौन हैं समय रैना?
समय रैन ‘कश्मीरी’ स्टैंडअप कॉमेडियन हैं, जो इन दिनों अपने डार्क, ‘वेरी डार्क’ और विवादित शो इंडियाज गॉट लेटेंट के चलते सुर्खियों में हैं. समय रैना ने अपने दोस्तों के साथ इंफ्लूएंसर नेटवर्क का सहारा लेते हुए यूट्यूब पर शतरंज के खेल की स्ट्रीमिंग शुरू की थी, लेकिन बाद में उन्होंने स्टैंडअप करना शुरू किया कर दिया. अपने हंसाने के तरीके के चलते समय मशहूर होने लगे. समय रैना एक टैलेंटेड शतरंज प्लेयर भी हैं.
समय ने हैदराबाद में अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की. इसके बाद समय महाराष्ट्र चले गए और प्रिंट इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए पुणे से की. फिलहाल समय रैना फुल टाइम कॉमेडी कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर समय रैना के 3.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. यूट्यूब पर उनके 4.46 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. इन्फ़्लुएंसर आयुष्मान पंडिता ने अपने एक वीडियो में बताया समय की कमाई का खुलासा करते हुए कहा था कि रैना हर महीने लगभग 1.5 करोड़ रुपये कैसे कमा रहे हैं. हालांकि उन्होंने इसे बस अपना अनुमान भी बताया था.
-
लाइफ स्टाइल6 hours ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : पर्थ टेस्ट में दिखा यशस्वी जायसवाल का तेवर
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
प्रयागराज महाकुम्भ में बिखरी सनातन की छटा, महाकुम्भ क्षेत्र तीन संन्यासी अखाड़ों की धर्म ध्वजा हुई स्थापित
-
मनोरंजन2 days ago
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
बीएसपी चीफ मायावती का बड़ा ऐलान, अब उनकी पार्टी नहीं लड़ेगी उपचुनाव
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
संभल जामा मस्जिद विवाद : मस्जिद के सर्वे से नाराज भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव
-
ऑफ़बीट1 day ago
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद