Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

अफगानिस्तान में भारतीय फौजों की तैनाती नहीं : सीतारमण

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 26 सितम्बर (आईएएनएस)| भारत ने मंगलवार को अफगानिस्तान में अपनी सेनाओं की तैनाती से इनकार किया।

भारत का हालांकि कहना है कि वह युद्धग्रस्त क्षेत्र में स्थिरता लाने में मदद के लिए अपनी विकास गतिविधियों में विस्तार करेगा।

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिका के रक्षा मंत्रा जेम्स मैट्टिस के साथ वार्ता के बाद संवाददाताओं को बताया, अफगानिस्तान में भारतीय सैनिक नहीं रहेंगे।

सीतारमणन ने कहा कि क्षेत्र में आतंकवाद के मुद्दे पर भारत और अमेरिका के बीच तालमेल बढ़ रहा है और भारत हर उस देश की निंदा करता है, जो अपने देश की नीति के रूप में आतंकवाद का इस्तेमाल करता है।

Continue Reading

नेशनल

दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 900 तक पहुंचा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति एक बार फिर खराब हो गई है। वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है। दो दिन से हल्की हवा चलने की वजह से दिल्ली में वायु की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार देख जा रहा था, लेकिन राजधानी गैस चैंबर बन गई है। दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 से भी ज्यादा दर्ज किया जा रहा है।

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में AQI

आनंद विहार- 372
अशोक विहार- 398
अलीपुर- 393
बवाना- 414
बुराड़ी- 370
मथुरा रोड- 333
द्वारिका- 356
IGI एयरपोर्ट- 349
जहांगीरपुरी- 397
आईटीओ- 327
लोधी रोड- 310
मुंडका- 418
मंदिर मार्ग- 358
ओखला- 356
पटपड़गंज- 383
पंजाबी बाग- 389
आर के पुरम- 373
रोहिणी- 393
विवेक विहार- 383
वजीरपुर- 421
नजफगढ़- 956

 

Continue Reading

Trending