Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

अखिलेश दास मेमोरियल बैडमिंटन चैंपियनशिप में अंसल और अमोलिका चमके

Published

on

Loading

लखनऊ। वाराणसी के अंसल यादव व यूपीबीए की अमोलिका सिंह ने डा.अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष व महिला सिंगल्स के खिताब अपने नाम कर लिए।

अंसल यादव ने तुषार शर्मा के साथ जोड़ी बनाकर खेलते हुए पुरुष डबल्स का भी खिताब अपने नाम करते हुए दोहरे खिताब के हकदार बने।
उनके डबल्स जोड़ीदार तुषार शर्मा ने मिक्स डबल्स में तपस्विनी सामंत राय के साथ जो?ी बनाकर खेलते हुए खिताब अपने नाम किया।

योनेक्स सनराइज बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी, गोमती नगर में संपन्न हुई पांच लाख की ईनामी राशि वाली इस चैंपियनशिप में पुरूष सिंगल्स के फाइनल में अंसल यादव (वाराणसी) ने सर्वोच्च वरीय अभियांश सिंह (यूपीबीए) को 21-18, 21-12 से मात दी। अंसल ने इंटरनेशनल सर्किट पर अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए अभियांश सिंह को 1-1 अंक के मुकाबले में पहला गेम 21-18 से अपने नाम किया। दूसरे गेम में भी पिछ?ने के बावजूद वापसी करते हुए अंसल ने 21-12 से जीत दर्ज की।

पुरूष डबल्स के फाइनल में अंसल यादव (वाराणसी) व तुषार शर्मा (यूपीबीए) ने दूसरी वरीय फैज हदीस खान व कुंवर ईशान सिंह (यूपीबीए) को 21-12, 21-18 से मात दी। अंसल यादव व तुषार शर्मा ने पहले गेम में पहले ब्रेक में 11-7 की ब?त बनाते हुए 21-12 से जीत दर्ज की। दूसरे गेम में भी अंसल यादव व तुषार शर्मा ने कोर्ट पर शानदार जुगलबंदी दिखाते हुए कई बार प्रतिद्वंद्वी के बराबरी हासिल करने के बावजूद 19-18 के अंक पर गेम प्वाइंट बनाते हुए यह गेम 21-18 से अपने नाम कर लिया।

महिला सिंगल्स के फाइनल में अमोलिका सिंह (यूपीबीए) ने मानसी सिंह (यूपीबीए) को 20-22, 22-20, 21-17 से हराकर खिताब जीता। अमोलिका सिंह ने पहला गेम 20-22 से हारने के बाद कुछ अच्छे स्मैश व ड्राप शॉट खेलते हुए एक-एक अंक के लिए क?ी टक्कर के बीच दूसरा गेम 22-20 से अपने नाम किया। तीसरे गेम में अमोलिका ने 21-17 से जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम किया।

अन्य पफाइनल मुकाबलो में सर्वोच्च वरीय समृद्धि सिंह व श्रुति मिश्रा (यूपीबीए) ने दूसरी वरीय शिवांगी सिंह व तनीषा सिंह (यूपीबीए) को 21-11, 21-17 से हराकर महिला डबल्स का खिताब जीता। चौथी वरीय तुषार शर्मा व तपस्विनी सामंत राय (यूपीबीए) ने सर्वोच्च वरीय अभियांश सिंह व श्रुति मिश्रा (यूपीबीए) को 21-16, 21-15 से हराकर मिक्स डबल्स में खिताबी जीत दर्ज की।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि जगदम्बिका पाल (सांसद) व विशिष्ट अतिथि जस्टिस रितुराज अवस्थी ने विजेता व उपविजेता को ट्राफी प्रदान की। इस अवसर पर अलका दास (चांसलर बीबीडी यूनिवर्सिटी एवं चेयरपर्सन बीबीडी ग्रुप) ने खिला?ियों को नगद पुरस्कार राशि वितरित की।

इस अवसर पर बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव अनूप नारंग, आयोजन समिति के चेयरमैन श्री विराज सागर दास (उपाध्यक्ष बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया, चेयरमैन यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन व अध्यक्ष यूपी ओलंपिक एसोसिएशन) , आयोजन समिति के सचिव व यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अरूण कक्क?, कोषाध्यक्ष डा. सुधर्मा सिंह, संयुक्त सचिव राजेश सक्सेना तथा भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशिक्षक देवेंद्र कौशल भी मौजूद रहे।

शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार हैं-

महिला डबल्स: सर्वोच्च वरीय समृद्धि सिंह व श्रुति मिश्रा (यूपीबीए) ने दूसरी वरीय शिवांगी सिंह व तनीषा सिंह (यूपीबीए) को 21-11, 21-17 से हराकर महिला डबल्स का खिताब जीता।

पुरूष सिंगल्स: अंसल यादव (वाराणसी) ने सर्वोच्च वरीय अभियांश सिंह (यूपीबीए) को 21-18, 21-12 से मात देते हुए उलटफेर करते हुए खिताब अपने नाम किया।

महिला सिंगल्स: अमोलिका सिंह (यूपीबीए) ने मानसी सिंह (यूपीबीए) को 20-22, 22-20, 21-17 से हराकर खिताब जीता।

मिक्स डबल्स: चौथी वरीय तुषार शर्मा व तपस्विनी सामंत राय (यूपीबीए) ने सर्वोच्च वरीय अभियांश सिंह व श्रुति मिश्रा (यूपीबीए) को 21-16, 21-15 से हराकर खिताब जीता।

पुरुष डबल्स: अंसल यादव (वाराणसी) व तुषार शर्मा (यूपीबीए) ने दूसरी वरीय फैज हदीस खान व कुंवर ईशान सिंह (यूपीबीए) को 21-12, 21-18 से हराकर खिताब जीता।

Continue Reading

खेल-कूद

IND VS AUS : पर्थ टेस्ट में दिखा यशस्वी जायसवाल का तेवर

Published

on

Loading

पर्थ। न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए ‘ब्लंडर’ के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार वापसी की. भारतीय टीम ऐसी टीम के साथ उतरी जिसमें 6 खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव नहीं है. लेकिन युवा टीम ने जोश के साथ ऑस्ट्रेलिया के होश ठिकाने लगा दिए. पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल उस तेवर के अगुआ बनते दिख रहे हैं.

यशस्वी ने दिया स्टार्क को जवाब

प्रत्येक ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भारतीय टीम में एक सितारा अपना नया कलेवर दिखाता है. वर्तमान भारतीय टीम के किंग कोहली ने 2014-15 की सीरीज में तहलका मचाया था तो 2018-19 की सीरीज में ऋषभ पंत ने अपने अंदाज से खेल और प्रशंसकों का दिल जीत लिया. इस सीरीज में यशस्वी ने करतब दिखाने का बीड़ा उठाया है. यशस्वी ने मिचेल स्टार्क को ऐसा जवाब दिया कि वह यशस्वी का मुंह ही ताकते रह गए. दरअसल ऑसट्रेलियाई बैटिंग के दौरान हर्षित राणा की गेंदबाजी को दौरान स्टार्क ने उनको चिढ़ाते हुए कहा कि उनकी गेंद हर्षित से तेज हैं, उनकी याददाश्त तेज है. यशस्वी ने भी अपनी काबिलियत का परिचय देते हुए तुरंत बता दिया कि उनकी मेमोरी भी तेज है. पहले यशस्वी ने स्टार्क की गेंद पर छक्का लगाया और उसके बाद स्टार्क की कमेंट पर पलटकर जवाब दिया कि उनकी गेंद बहुत धीमी आ रही हैं.

Continue Reading

Trending