Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

स्वच्छ भारत अभियान बना जन आंदोलन : मोदी

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि तीन साल पहले उनके द्वारा प्रारंभ किया गया स्वच्छ भारत अभियान अब जन आंदोलन बन गया है। मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर कहा, भारत ने स्वच्छ भारत अभियान को स्वीकार किया है और स्वच्छग्राहियों (स्वच्छता अपनाने वाले) की ‘सिद्धी’ की वजह से यह लोगों का आंदोलन बन गया।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान ‘व्यवस्था’ और ‘विचार’ दोनों के बारे में है।

उन्होंने कहा, स्वच्छ अभियान अब देश में आम लोगों का सपना बन गया है।

उन्होंने साथ ही कहा कि स्वच्छ भारत के सपने को कुछ खास नेताओं या अधिकारियों का समूह पूरा नहीं कर सकता, इसे देश के 125 करोड़ भारतीय साथ मिलकर ही पूरा कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान की सफलता उनकी सरकार की सफलता नहीं है, बल्कि देश के लोगों की सफलता है।

प्रधानमंत्री ने कहा, 1,000 महात्मा गांधी, एक लाख नरेंद्र मोदी, सभी मुख्यमंत्री एवं सरकारें साथ मिलकर आ जाएं तो भी स्वच्छ भारत नहीं हो सकता, बल्कि 125 करोड़ भारतीय मिलकर ही इसे पूरा कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने स्वराज्य से स्वतंत्रता पाई और हमें सबसे अच्छा देश बनने के लिए स्वच्छता को एक बड़ा हथियार बनाना होगा।

उन्होंने कहा, भारत चुनौतियों का सामना कर रहा है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम इससे भाग जाएं। हमें इसका सामना करना पड़ेगा और इन पर जीत हासिल करने के प्रयास करने पड़ेंगे।

उन्होंने कि बच्चे स्वच्छ भारत अभियान के सबसे बड़े राजदूत हैं।

मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान को समर्थन देने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया और कहा, मैं यही कहूंगा – यह शुरुआत है। हमें इस अभियान की गति को बनाए रखना चाहिए।

Continue Reading

नेशनल

उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के एयरपोर्ट पर बैग चेक होने के मामले में अब चुनाव आयोग ने अपनी प्रतिकिया दी है। चुनाव आयोग ने कहा है कि एजेंसियां SOP का पालन कर रही हैं और उसी के तहत उद्धव के हेलिकॉप्टर की चेकिंग की जा रही है।

चुनाव आयोग ने साफ कहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सभी उम्मीदवारों के लिए समान नियम लागू हैं। इसलिए तलाशी की गई। चुनाव आयोग ने कहा कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है और आदर्श आचार संहिता के तहत की जाती है।

बता दें कि एयरपोर्ट पर चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा अपना बैग चेक करने पर उद्धव भड़क गए हैं। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जब सोमवार को यवतमाल पहुंचे, तो उनके बैग की रूटीन चेकिंग की गई। उन्होंने चुनाव आयोग के अधिकारियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनका बैग तो चेक किया जा रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह के बैग क्यों नहीं चेक होते?

उद्धव ने अधिकारियों से कहा कि आप लोग मेरा बैग तो चेक करो लेकि जब पीएम मोदी और दूसरे नेता तो उनका बैग चेक करने बजाय अपनी ‘पूंछ’ नहीं झुका लेना। जो भी जांच करनी है, बिना किसी दबाव के करनी चाहिए। उद्धव ने कहा कि जांच करने का तरीका सभी के लिए एक समान होना चाहिए, चाहे वह कोई भी नेता हो। उद्धव ने यह भी कहा कि वह इस वीडियो को जारी करेंगे और लोगों को बताएंगे कि जांच किस तरह होनी चाहिए।

Continue Reading

Trending