अन्तर्राष्ट्रीय
शरीफ फिर पीएमएल-एन के अध्यक्ष चुने गए
इस्लामाबाद, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)| अपदस्थ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किसी सार्वजनिक पद को ग्रहण करने के अयोग्य करार दिए जाने के बाद मंगलवार को फिर से सत्तारूढ़ पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के निर्विरोध रूप से अध्यक्ष चुने गए। डॉन ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, शरीफ का चुनाव पीएमएल-एन की केंद्रीय कार्यसमिति द्वारा पार्टी के संविधान में संशोधन को मंजूरी दिए जाने के बाद हुआ, जिससे उनके अध्यक्ष बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया।
पीएमएल-एन के नेता तारिक फजल चौधरी ने पार्टी अध्यक्ष के लिए शरीफ के कागजात पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) को सौंपे। अध्यक्ष पद के चुनाव में पार्टी का कोई अन्य उम्मीदवार नहीं खड़ा हुआ।
पीएमएल-एन के मुख्य चुनाव आयुक्त चौधरी जफर इकबाल द्वारा कन्वेंशन सेंटर में पार्टी की जनरल काउंसिल बैठक में औपचारिक रूप से शरीफ के अध्यक्ष बनने की घोषणा की गई। ‘प्रधानमंत्री नवाज शरीफ’ नारों के बीच शरीफ का नाम अध्यक्ष पद के लिए घोषित होते ही उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया।
शरीफ बाद में बैठक को भी संबोधित करेंगे, जिसमें प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी, पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ और वित्त मंत्री इसहाक डार समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल हो रहे हैं।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री खाकान अब्बासी ने इस अवसर को एक ‘ऐतिहासिक दिन’ बताया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें उन कुछ लोगों की जमात में शामिल होने का सम्मान हासिल है, जिन्हें पहली बार शरीफ को पार्टी अध्यक्ष की कमान संभालते देखने का अवसर मिला था।
अब्बासी ने पीएमएल-एन द्वारा किए गए विकास कार्यो की तुलना अपने कामें से करने की ‘सभी तानाशाहों और
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी)’ को खुली चुनौती दी।
पीएमएल-एन ने सोमवार को सत्ता में होने का भरपूर लाभ उठाया क्योंकि राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने विवादित चुनाव अधिनियम-2017 पर दस्तखत कर दिए। विपक्षी सांसदों ने इसका विरोध किया था।
विधेयक निचले सदन में कुछ मिनटों के भीतर ही हंगामे के बीच पारित हो गया। यह कानून शरीफ को फिर से पार्टी अध्यक्ष बनने की अनुमति देने के लिए पारित किया गया। विपक्षी नेता सदन अध्यक्ष के आसन के पास पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। उन्होंने विधेयक की प्रतियां फाड़कर फेंक दीं।
गौरतलब है कि पनामा पेपर्स मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने 28 जुलाई को अपने फैसले में शरीफ को प्रधानमंत्री पद के अयोग्य करार दिया था, जिसके बाद उन्होंने (शरीफ) पार्टी अध्यक्ष पद भी छोड़ दिया था।
अन्तर्राष्ट्रीय
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व शांति पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। यह पुरस्कार उन्हें अमेरिका में प्रदान किया जाएगा। इंडियन अमेरिकन माइनॉरटीज एसोसिएशन (एआइएएम) ने मैरीलैंड के स्लिगो सेवंथ डे एडवेंटिस्ट चर्च ने यह ऐलान किया है। यह एक गैर सरकारी संगठन है। यह कदम उठाने का मकसद अमेरिका में भारतीय अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के कल्याण को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें एकजुट करना है। पीएम मोदी को यह पुरस्कार विश्व शांति के लिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों और समाज को एकजुट करने के लिए दिया जाएगा।
इसी कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यकों का उत्थान करने के लिए वाशिंगटन में पीएम मोदी को मार्टिन लूथर किंग जूनियर ग्लोबल पीस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस पुरस्कार को वाशिंगटन एडवेंटिस्ट यूनिवर्सिटी और एआइएएम द्वारा संयुक्त रूप से दिया जाएगा। जिसका मकसद अस्पसंख्यकों के कल्याण के साथ उनका समावेशी विकास करना भी है।
जाने माने परोपकारी जसदीप सिंह एआइएम के संस्थापक और चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं। इसमें अल्पसंख्यक समुदाय को प्रोत्साहित करने के लिए 7 सदस्यीय बोर्ड डायरेक्टर भी हैं। इसमें बलजिंदर सिंह, डॉ. सुखपाल धनोआ (सिख), पवन बेजवाडा और एलिशा पुलिवार्ती (ईसाई), दीपक ठक्कर (हिंदू), जुनेद काजी (मुस्लिम) और भारतीय जुलाहे निस्सिम रिव्बेन शाल है।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल3 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
सीएम विष्णुदेव साय ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, पत्नी भी थीं साथ
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी