अन्तर्राष्ट्रीय
इराकी प्रधानमंत्री का कुर्दो से विवादित क्षेत्रों में संयुक्त प्रशासन का आह्वान
बगदाद, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)| इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने मंगलवार को तेल संपदा से संपन्न किरकुक क्षेत्र में कुर्दो को किसी भी सैन्य तैयारी के प्रति चेतावनी दी है। साथ ही उन्होंने बगदाद की कमान के तहत आने वाले कुर्दिस्तान के विवादित क्षेत्रों में संयुक्त प्रशासन का प्रस्ताव भी दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अबादी ने साप्ताहिक मंत्रिमंडल की बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम विवादित क्षेत्रों में संघीय कमान (केंद्र सरकार) के तहत और संयुक्त रूप से प्रशासन का संचालन करने का आह्वान कर रहे हैं।
अबादी ने कुर्दों द्वारा किरकुक प्रांत में सैन्य तैयारी के कदम को ‘खतरनाक’ बताया और कहा कि प्रांत पर नियंत्रण करना ‘असंवैधानिक’ है।
अबादी ने कहा, जबरन बल प्रयोग द्वारा विवादित क्षेत्रों (किरकुक सहित) पर नियंत्रण करना अस्वीकार्य है।
कुर्दिश क्षेत्रीय चुनाव आयोग द्वारा एक नवंबर को संसदीय और राष्ट्रपति चुनाव कराने की घोषणा के कुछ घंटों बाद अबादी का यह बयान आया है।
क्षेत्रीय स्वतंत्र उच्च चुनाव आयुक्त परिषद एवं जनमत संग्रह आयोग के प्रमुख हिंदरेन मोहम्मद ने कहा, कुर्दिस्तान क्षेत्र में संसदीय और राष्ट्रपति चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जो उसी दिन एक नवंबर को होंगे।
मोहम्मद ने यह नहीं बताया कि चुनाव में विवादित क्षेत्र शामिल हैं या नहीं हैं। अगर वे ऐसा करते हैं तो यह कदम निश्चित रूप से बगदाद में केंद्रीय सरकार को भड़काने वाला होगा, जो पहले से ही हाल ही में 25 सितम्बर को अर्ध स्वायत्त क्षेत्र और क्षेत्र के बाहर विवादित इलाकों में कराए गए विवादित स्वंतत्रता जनमत संग्रह को लेकर परेशान व चिंतित है।
केंद्र सरकार और स्थानीय कुर्दिश सरकार के बीच कुछ सालों से असहमति काफी बढ़ गई है क्योंकि कुर्द तेल से समृद्ध उत्तरी प्रांत किर्कुक और निनेवेह, दियाला और सलाहुदीन प्रांतों को जो विवादित इलाके हैं, उन्हें अपने क्षेत्र में मिलाना चाहते हैं। इस कदम का अरबों, तुर्कमन और केंद्र सरकार द्वारा पुरजोर विरोध किया गया है।
अन्तर्राष्ट्रीय
टस्केगी विश्वविद्यालय में जमकर चली गोली, 1 की मौत 16 घायल
नई दिल्ली। जहां रविवार को टस्केगी विश्वविद्यालय में जमकर गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं अफरातफरी में 16 अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गोलीबारी का शिकार मृतक 18 साल का युवक विश्वविद्यालय का छात्र नहीं था लेकिन हादसे में घायल हुए कुछ लोग विश्वविद्यालय के छात्र है।
18 साल के युवक की मौत
वहीं, शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अलबामा कानून प्रवर्तन एजेंसी ने कहा कि मोंटगोमरी के 25 वर्षीय जैक्वेज मायरिक को परिसर में गोलीबारी के दृश्य से बाहर निकलते समय हिरासत में लिया गया था और उसके पास से मशीन गन के साथ एक हैंडगन भी बरामद किया गया है। एजेंसी ने अपने एक बयान में बताया कि मायरिक पर मशीन गन रखने का संघीय आरोप है। अधिकारियों ने बताया कि मरने वाला 18 साल का युवक यूनिवर्सिटी का छात्र नहीं था, लेकिन घायलों में से कुछ छात्र थे।
टस्केगी यूनिवर्सिटी ने ऐलान किया कि आज कक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। यूनिवर्सिटी ने एक बयान में कहा, पीड़िता के माता-पिता को सूचित कर दिया गया है। कई घायलों का इलाज ओपेलिका के ईस्ट अलबामा मेडिकल सेंटर और मोंटगोमरी के बैपटिस्ट साउथ हॉस्पिटल में किया जा रहा है। मैकॉन काउंटी के कोरोनर हैल बेंटले ने रविवार को एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि मोंटगोमरी में राज्य के फोरेंसिक सेंटर में 18 वर्षीय युवक के शव परीक्षण की योजना बनाई गई थी।
-
फैशन9 hours ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट12 hours ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल7 hours ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
मनोरंजन2 days ago
इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 के विनर बने स्टीव, जानिए कितना मिला कैश प्राइज
-
खेल-कूद3 days ago
फिल साल्ट ने बनाया एक नया रिकॉर्ड, बन गया नया क्रिकेट इतिहास
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
ट्रिपल मर्डर से दहला बिजनौर, पति-पत्नी और बेटे की बेरहमी से हत्या
-
नेशनल1 day ago
भोपाल की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में बवाल, मंदिर जाने से हॉस्टल वार्डन ने रोका
-
ऑटोमोबाइल1 day ago
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख